ऑफिस के लिए वास्तु टिप्स – Vastu tips for office in hindi

Vastu tips for office in hindi

वास्तु शास्त्र के अनुसार अपने ऑफिस का रखें ख्याल

वास्तु शास्त्र में घर और ऑफिस सभी में सकारात्मक ऊर्जा लाने के उपायों की विस्तारपूर्वक चर्चा की गई है । यदि वास्तु सम्मत उपायों का भली-भांति प्रयोग किया जाए, तो आप का कार्यालय आपके लिए लाभप्रद हो सकता है ।

* सबसे पहले तो इस बात पर गौर करें कि कार्यालय के लिए वर्गाकार एवं आयताकार भूखंड उत्तम रहता है ।

* वहां यदि ड्रॉअर है या कैश बॉक्स अथवा लॉकर है, तो उसे कभी खाली ना रहने दें ।

* ऑफिस में हमेशा हल्के रंगों का प्रयोग करें । इन रंगों से सकारात्मक ऊर्जा निकलती है, जो यहां काम करने वाले लोगों पर अनुकूल प्रभाव डालती हैं । यह काम गहरे रंगों से संभव नहीं हो पाता ।

* यदि ऑफिस या अपने कमरे के ईशान कोण में हमेशा चलने वाले फव्वारे लगाएं, तो इसका सकारात्मक असर आपके काम पर पड़ेगा ।

* अगर आपके यहां व्यवसाय से संबंधित ग्राहक आते हैं, तो ऑफिस में उत्तर दिशा में एक्वेरियम रखें । यह ग्राहकों की संख्या बढ़ाने में कारगर हो सकता है ।

* अपने कार्यस्थल में कागजों को बेवजह जमाना रहने दे । अनुपयोगी कागजात को तुरंत स्थान से हटा दें । महत्वपूर्ण कागजों को अलमारी में रखे, जो उत्तर की ओर खुलती हो ।

* कार्यालय में रोज स्वयं पूजा करें एवं मंदिर ईशान कोण में रखें ।

* वाहन आदि में मारुति यंत्र या वाहन दुर्घटना नाशक यंत्र लगाना श्रेयस्कर रहेगा ।

* ऑफिस में अनावश्यक रूप से फोटो या कैलेंडर लगाएं । इन्हें सही स्थान पर और निश्चित संख्या में लगाना ठीक रहता है ।

* अक्सर देखा जाता है कि कार्यालय य प्रतिष्ठान में पक्षी अनुकूल जगह पाकर घोंसला बनाने लगते हैं । इन्हें वहां ना बनने दें ।

* टेलीफोन के पास पानी से भरा जग ना रखें ।

* कर्कश या ज्यादा आवाज करने वाले पंखे या कूलर को ऑफिस में जगह न दे । इनसे निकलने वाली तेज धनी नकारात्मक ऊर्जा की पोषक मानी जाती है ।

* यह भी ध्यान दें कि कार्यालय की खिड़की एवं दरवाजों के शीशे टूटे नहीं होने चाहिए । साथ ही दरवाजों से किसी भी तरह की आवाज नहीं आनी चाहिए ।

* खंभों पर यदि बेले लगी हो तो नीचे से ऊपर की ओर चढ़ी हुई होनी चाहिए ।

Related posts

Leave a Comment