गंगा नदी पर संस्कृत निबंध – विद्यार्थियों के लिए सरल और प्रभावशाली संस्कृत निबंध जिसमें गंगा नदी का महत्व, पवित्रता और सांस्कृतिक योगदान वर्णित है। संस्कृत भाषा में सुंदर निबंध।
गंगा नदी पर संस्कृत निबंध
गंगा नदी
(१) गंगा भारतस्य पावना नदी अस्ति। (२) गंगा हिमालयात् निर्गच्छति । (३) अस्याः जलम् अति पवित्रं स्वास्थ्यकरं च भवति । (४) गंगायाः जले कीटाणवः न जायन्ते । (५) बहवः जनाः गंगा स्नानार्थ अत्रागच्छन्ति । (६) गंगातटे अनेकानि नगराणि तीर्थ स्थानानि च सन्ति । (७) तीर्थ स्थानेषु गंगायाः शोभा दर्शनीया भवति । (८) तपस्वी जनाः तपस्यां कुर्वन्ति । (६) पुराणेषु अस्याः महती महिमा वर्णिता। (१०) अतः भारतीयाः गंगायाः पूजां कुर्वन्ति ।
हिन्दी अनुवाद
गंगा नदी
(१) गंगा भारत की पवित्र नदी है। (२) गंगा हिमालय से निकलती है। (३) इसका जल अत्यंत पवित्र और स्वास्थ्यवर्धक होता है। (४) गंगा के जल में कीटाणु नहीं पनपते। (५) बहुत से लोग गंगा स्नान के लिए यहाँ आते हैं। (६) गंगा के तट पर अनेक नगर और तीर्थ स्थल स्थित हैं। (७) तीर्थ स्थलों पर गंगा का सौंदर्य अत्यंत दर्शनीय होता है। (८) तपस्वीजन यहाँ तपस्या करते हैं। (९) पुराणों में गंगा का महान महत्त्व वर्णित है। (१०) इसलिए भारतीय लोग गंगा की पूजा करते हैं।