पेट के कीड़ों से मुक्ति के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, कृमि वर्म से मिलेगा छुटकारा

पेट के कीड़ों से मुक्ति के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

अगर पेट के अंदर कीड़े हों, तो कब्ज से बचना चाहिए। इसके लिए दोनों समय चावल-दाल खाना ठीक रहता है। इसके अलावा पुराने चावलों का भात, परवल, करेला, गूलर, बकरी का दूध, नींबू का रस, साबूदाना, अखरोट आदि हल्के पदार्थ खाने पेट में कीड़े नहीं होते हैं।

पेट के कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए उपाय

■ दो टमाटरों में नमक और काली मिर्च लगा कर रोज सुबह पंद्रह दिन तक खाएं। पेट के कीड़े बाहर निकल जाएंगे। पर तीन साल से कम उम्र के बच्चों को यह औषधि न दें।

■ हल्दी का काढ़ा पीने से भी पेट के कीड़ों से मुक्ति मिलती है।

■ दो-तीन रत्ती हींग अजवायन और ग्वारपाठा के गूदे के साथ देने से पेट के कीड़े खत्म हो जाते हैं।

■ नीम के पत्तों का रस शहद के साथ मिलाकर पीने से कीड़े मर जाते हैं।

■ ढाक के पत्तों का रस शहद के साथ पिने से कीड़े खत्म हो जाते हैं।

■ नीबू के पत्तों का रस शहद में मिलाकर चाटने से भी कीड़े संबंधी समस्या दूर होती है।

■ नारियल का छिलका पानी में उबाल कर, उस पानी को सुबह निराहार पीने से पेट के कीड़े मर जाते है।

■ यदि काले जीरे का चूर्ण शहद में मिलाकर चाटें, तो कीड़े मरते हैं।

■ दो ग्राम नौसादर को देशी घी में मिलाकर खाने से कीड़े मर जाते है।

■ सुबह उठकर पहले थोडा-सा गुड़ खायें, फिर खुरासानी अजवायन को पानी के साथ पीसकर उस जल को पिएं, पेट के कीड़े नष्ट हो जाएंगे।

■ नीम के कड़वे पत्ते और जरा सी हींग मिलाकर चबाने से तथा उसके रस को चूसने से पेट और दांत के कीड़ों से मुक्ति मिलती है।

■ प्याज का रस पिलाने से बच्चों को पेट के कीड़ों से राहत मिलती है।

■ जैतून का तेल पिलाने और गुदा में लगाने से बच्चों के चुनचुने समाप्त हो जाते हैं।

(प्राकृतिक इलाज से)

Related posts

Leave a Comment