Career Growth Tips: करियर और जॉब में ग्रोथ के लिए अपनाए ये 5 टिप्स, जॉब में मिलेगी सफलता

Career Growth Tips: करियर और जॉब में ग्रोथ के लिए अपनाए ये 5 टिप्स, जॉब में मिलेगी सफलता

करियर में सफलता कैसे पाएं?

कहते हैं कि जितना मिले उसी में खुश रहना चाहिए, क्योंकि अगर ज्यादा की उम्मीद करेंगे और किसी वजह से सफलता नहीं मिलेगी, तो निराशा का दौर शुरू हो जाता है। हालांकि आज के इस प्रोफेशनल व मैटीरियल दुनिया में इसे कोई नहीं मानता। इसलिए इस सोच से बाहर निकलने की कोशिश शुरू कर दें, क्योंकि इस उक्ति को अगर अपनी जिंदगी में लागू करने की कोशिश करेंगे, तो आज की तेज रफ्तार जिंदगी में काफी पीछे छूट जाएंगे। यहां हम बता रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स, जो आपकी लाइफ को दिखा सकते हैं नई राहें।

करियर और जॉब में ग्रोथ के लिए अपनाए ये 5 टिप्स

1.पॉजिटिव चेंज से खुलती हैं नई राहें

अगर आप जॉब में हैं और अपनी नौकरी से पूरी तरह संतुष्ट हैं, तो यह सोच आपकी उन्नति में रुकावट पैदा कर सकता है। दरअसल, आपको हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रयास करते रहना चाहिए, इसलिए आप प्रमोशन के लिए जरूर कोशिश करें। इसके लिए यह जरूरी है कि आप अपनी कमजोरियों को दूर करने के बारे में भी गंभीरता से सोचें। और हां, आपके मैनेजर ने जो खामियां आपमें गिनाई हैं, उन पर ध्यान दें और उन्हें दूर करने का प्रयास जल्द ही शुरू कर दें।

2.करियर ग्रोथ के लिए खुद पर रखें काबू

अगर आपको यह लगता है कि आप जिस कंपनी में कार्यरत है, उसमें आगे बढ़ने के चांसेज नहीं हैं, तो ऐसी स्थिति में आप नौकरी बदलने की सोच सकते हैं। लेकिन याद रहे कि दूसरी नौकरी ज्वॉइन करने से पहले अपनी इस नौकरी को कतई न छोड़ें, क्योंकि जॉब में रहते हुए नौकरी खोजना अधिक आसान होता है।

3.अपनी पर्सनालिटी को दें बूस्‍ट

आप जिस भी पोस्ट पर हो सीनियर, मिडल या फिर लोअर लेवल, हर जगह आप को अपनी पर्सनल पर्सिनलिटी बनाने का प्रयास करना चाहिए यानि आपकी एक अलग पहचान जिसमे कि आप का अलग ब्यक्तिगत ब्रांड दिखे और यह पहचान आप के पद से नहीं बल्कि काम से होनी चाहिए। और यह तभी संभव है जब आप अपनी कमजोरियों को खुद ही दूर करने का प्रयास करेंगे और अपने बॉस के पसंदीदा कग्लीग बनेंगे। ऐसा करने से फायदा यह होगा कि जब आप दूसरी कंपनियों में जॉब के लिए कोशिश करेंगे, तो वहां आप अपनी अलग पहचान और बेहतर काम की वजह से खुद की शर्तों पर काम कर सकेंगे।

4.ओवर कॉन्फिडेंस को हावी न होने दे

किसी भी व्यक्ति की सफलता में आत्मविश्वास का रोल काफी अहम होता है, लेकिन ध्यान रहे कि कभी-कभी अधिक आत्मविश्वास आपके लिए असफलता का सबब भी बन जाता है। जैसे कि आपके बॉस ने कोई काम आपको और आपके सहकर्मियों को जल्द ही निबटाने को कहा, लेकिन आपने यह सोचकर उस कार्य को आज नहीं किया कि यह तो बहुत आसान काम है, मैं इसे कल कर लूंगा। हालांकि वहीं दूसरी तरफ कोई दूसरा स्टॉफ उस कार्य को उसी दिन समाप्त कर देता है। ऐसी स्थिति में उस व्यक्ति की अहमियत बॉस की नजरों में अपने आप बढ़ जाती है। अगर आपको आगे बढ़ना है, तो कोशिश करें कि इस तरह की परिस्थिति ही न आए।

5.छोटी-छोटी बातों का रखें खयाल बदलाव जल्द दिखेगा

जब भी कोई काम करें, तो पूरी क्षमता और ऊर्जा के साथ ही करें। अगर आप ऑफिस के कामों में दिल और दिमाग दोनों का बेहतर उपयोग करेंगे, तो इसका नतीजा भी बेहतर ही होगा। दरअसल, इन छोटी-छोटी बातों का खयाल रखने से बदलाव जल्द ही दिखने लगेगा।

मसलन, समय पर ऑफिस पहुंचना, काम नहीं करने के बहाने की आदतों को छोड़ना, डेडलाइन से पहले काम को पूरा करना, ऑफिस की राजनीति से खुद को अलग रखना आदि। अगर इन सभी बातों पर गौर किया जाए, तो काम में लगातार सुधार होता जाएगा और आपकी सैलरी और सुविधाओं में भी इजाफा होता जाएगा।

Related posts

Leave a Comment