घर को खुशहाल रखें हरे-भरे पौधे

घर को खुशहाल रखें हरे-भरे पौधे

घर या ऑफिस में पौधे लगाने से न सिर्फ हमारा स्वस्थ अच्छा रहता है, बल्कि हमारी कार्यप्रणाली पर सकारात्मक प्रभाव भी पड़ता है ।

वास्तुशास्त्र में पौधों को भी विशेष स्थान दिया गया है, फिर चाहे ये पौधे घर में हो या बाहर । अगर आपका कमरा फूलों और पौधों से भरा है, तो वहां के वातावरण में नमी रहती है, साथ ही हवा से ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ती है । इसके अलावा घर में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य आदि पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है । विशेषकर आज अपार्टमेंट और फ्लैट में रहने वाले रहने वालों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है । लिहाजा इसके लिए फेंगशुई और वास्तु शास्त्र में वर्णित यह उपाय महत्वपूर्ण होगा । आइए जानते हैं कि किन-किन जगहों पर पौधे लगाने से हमें लाभ हो सकता है:-

(1). घर हो या कार्यालय हर जगह फूलों एवं पौधों से सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है । पर आप अच्छे परिणाम की चाह में इन्हें कहीं भी नहीं लगा सकते हैं । चूंकि पौधे उर्जा उत्पन्न करते हैं, इसलिए इन्हें सही जगह लगाना चाहिए, जिससे सकारात्मक परिणाम मिले । फेंगशुई के अनुसार विषम संख्या में पौधों को लगाना ज्यादा श्रेस्कर होता है, वनस्पति सम संख्या के । यदि पौधे स्वस्थ होंगें, तो उस जगह का वातावरण भी स्वस्थ होगा ।

(2). सूखे हुए फूल नकारात्मक ची ऊर्जा के पोषक माने जाते हैं, इसलिए उन्हें घर या ऑफिस में रखने से बचें । कभी भी कांटेदार या नुकीली पत्तियों वाले पौधे घर में ना रखें । साथ ही गमले भी कृत्रिम न हों क्ले, टेराकोटा या स्टोन से बने गमले कृत्रिम कहे जाते हैं ।

(3). बात गमलों को रखने की हो, तो कॉरिडोर में जहां आमने-सामने खिड़कियों या दरवाजों की कतार हो, ऐसी जगह ची ऊर्जा प्रभावशाली होती है, इसका प्रभाव वहां रहने वाले लोगों पर नकारात्मक पड़ता है । ऐसी जगह पोधो के गमले जरूर रखने चाहिए ।

(4). दरवाजे के ठीक सामने सीढिया हो, तो वहां भी ची ऊर्जा तेज रहती है । तेजी से आने वाली यह नकारात्मक ऊर्जा घर में रहने वाले लोगों का जीवन कठिन कर देती है । इसका सीधा प्रभाव आर्थिक स्थिति पर पड़ता है । इसलिए सीढ़ी की शुरुआत और दरवाजे के बीच में गमले रखना श्रेयस्कर रहेगा ।

(5). कमरों के कोनो में अक्सर ची उर्जा का वास होता है । विशेषकर अगर कमरे में भारी बीम हो तो, यह ऊर्जा और ज्यादा प्रभावशाली हो जाती है । इसे शांत करने के लिए आप कमरे में पौधे का गमला रखें, खास तौर पर कमरे के मुख्य दरवाजे पर दो हरे-भरे पौधों को जगह दे, अंदर हो या बाहर । इनमें कमरे का वातावरण आपके लिए सकारात्मक हो जाएगा । कमरे के बाहर दरवाजे पर रखने के लिए आप दरवाजे की ऊंचाई से एक तिहाई ऊंचाई के पौधों का चुनाव कर सकते हैं ।

(6). आमतौर पर हर ऑफिस में पौधे रखे जाते हैं । पर कार्यालय के लिए पाम जैसे पौधे सही माने जाते हैं । ऐसा माना जाता है कि हमारी छाती तक ऊंचाई तक पहुंचने वाले पौधे सकारात्मक प्रभाव डालते हैं, जबकि सिर से ज्यादा ऊंचाई वाले पौधे भी कार्यालय में सकारात्मक ऊर्जा फैलाते हैं । अगर वह सही ऊंचाई तक नहीं पहुंच पाते हैं, तो इन्हें किसी टेबल या स्टैंड पर रखा जा सकता है ।

Related posts

Leave a Comment