जाने, छोटे घर में उत्तम वास्तु शास्त्र का उपयोग कैसे किया जा सकता है

छोटे घर में उत्तम वास्तु शास्त्र का उपयोग कैसे किया जा सकता है

छोटे घर में वास्तु लाए बड़ी खुशियां

एक कमरे का घर या स्टूडियो अपार्टमेंट की बनावट में बिना बाधा पहुंचाए, दोषों का निवारण किया जाए, तो घर का वातावरण खुशनुमा हो सकता है

प्रायः छोटे से घर में जगह काफी कम होती है, पर हम अपने बजट के अनुसार उसे खरीद लेते हैं । पर घर बड़ा हो या छोटा समस्याएं सभी में हो सकती हैं, जिनके निवारण के लिए यथोचित उपाय किए जाने चाहिए । इसलिए यदि आपने स्टूडियो अपार्टमेंट जैसा छोटा घर खरीदा है, तो इसमें वास्तु संबंधी उपायों से आप परिवार के लिए खुशियां और संपन्नता ला सकते हैं । आइए जानते हैं कम जगह में उत्तम वास्तुशास्त्र का उपयोग कैसे किया जा सकता है ।

  • चूँकि कमरा एक ही है, इसलिए इसे आयताकार या एल में सजाना सही रहेगा । यदि फर्नीचर या सामान बड़ा है, तो पलंग या दीवान और वार्डरोब को हमेशा दक्षिण या पश्चिम की दीवार से एडजस्ट करें ।
  • रसोईघर को कमरे के दक्षिण पूर्व या उत्तर पश्चिम दिशा में रखें । गैस सिलेंडर एक ही जगह पर हो सकता है, लेकिन खाना बनाते समय आपका चेहरा पूर्व दिशा की ओर हो, इस बात का ध्यान रखें ।
  • अपार्टमेंट में बाथरूम को पूर्व दिशा में रखना श्रेयस्कर हो सकता है । वैसे दक्षिण-पश्चिम या उत्तर-पश्चिम में रखना ज्यादा सकारात्मक माना जाता है ।
  • अगर आपके पास सामान अधिक है, तो इसे पूर्व के कोने में ना रखें । साथ ही सामान को कमरे के मध्य भाग में भी रखना परेशानी लाने वाला हो सकता है ।
  • विश्लेषण के लिए अपनी बिल्डिंग के रास्ते को देखें और एक पर्यवेक्षक की तरह चारों ओर घूम कर देखे । अपार्टमेंट के साइज का आपके स्वास्थ्य, खुशी और धन संपदा से कोई लेना देना नहीं है । यदि आप अपने आपको फायदे में रखना चाहते हैं, कम से कम छोटा कमरा भी आपको खुशी और तंदुरुस्ती दे सकता है ।
  • बात करें आईने की, तो कमरे में ऐसा आईना लगाएं, जिसमें आपका पूरा अक्स दिखाई देता हो । इससे कमरे में खुलापन भी आएगा और सकारात्मक प्रभाव भी पड़ेगा ।
  • घर को इस तरह रखें, जिससे उसमें सूर्य का प्रकाश बिना रोक-टोक के आए । इसे कमरे का वातावरण भी अच्छा रहेगा और सकारात्मक ऊर्जा भी प्रवेश करेगी । कभी कभार ऐसा होता है कि सूर्य की रोशनी कमरे के हर कोने में नहीं पहुंच पाती । इसके लिए क्रिस्टल का प्रयोग किया जा सकता है, जिससे रोशनी परिवर्तित होकर कोने-कोने तक पहुंच पाएगी ।
  • रंगों का घर के वातावरण पर बहुत जल्दी असर पड़ता है । इसलिए घर की दीवारों को हल्के रंग से रंगवाएं ।
  • प्रयास करें कि कंप्यूटर, फाइलें आदि चीजें या तो ढक कर रखें या उनके लिए अलग जगह बना दें, जिससे यह हमेशा नजर ना आए । इनसे नकारात्मक ऊर्जा निकलती है, जो घर के माहौल में बाधा पहुंचाती है ।

Related posts

Leave a Comment