मदर्स डे शायरी 2023 | Best Mothers Day Shayari in Hindi

मदर्स डे शायरी 2023 | Best Mothers Day Shayari in Hindi

मातृ दिवस (Mother’s Day) एक विशेष अवसर है जब हम अपनी मां के सम्मान में भावुक होते हैं और उन्हें अपने प्रेम और आभार की भावना प्रकट करते हैं। मदर्स डे शायरी के माध्यम से हम अपनी मातृ के प्रति अपने भावों को व्यक्त कर सकते हैं और उन्हें महसूस करा सकते हैं। मदर्स डे शायरी लिखने से हम उनके साथी होकर उनकी खुशियों और दुःखों को साझा करते हैं और उनके प्रति अपनी अनुकंपा और प्यार का व्यक्तिगत रूप देते हैं। इसलिए, मातृ दिवस पर शायरी लिखना एक प्रतिष्ठित और प्रभावशाली तरीका है जिससे हम अपनी मां के प्रति अपनी अद्भुत भावनाओं को मदर्स डे पर शायरी, मदर्स डे व्हाट्सएप स्टेटस, मदर्स डे कोट्स, मदर्स डे की शुभकामनाएं अदि के माध्यम से व्यक्त कर सकते हैं।

ऐसे में अगर आप भी अपनी मां को मातृत्व दिवस की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो हम आपके लिए लाये हैं कवि मुनव्वर राणा की सबसे बेस्ट हैप्पी मदर्स डे की शायरी, जिसे आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर अपनी मां को मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनायें दे सकते हैं।

Mothers Day Shayari In Hindi Quotes Wishes Status

उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता
दुनिया साथ दे ना दे पर मां का प्यार कभी कम नहीं होता
Happy Mother’s Day
तेरे ही आंचल में निकला बचपन
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन
कहने को तो मां सब कहते पर मेरे लिए तू है तू भगवन
Happy Mother’s Day
मैं अपने छोटे मुख से कैसे करूं तेरा गुणगान,
मां तेरी ममता के आगे फीका सा लगता है भगवान
Happy Mother’s Day
माँ तेरे दूध का हक़ मुझसे अदा क्या होगा
तू है नाराज तो खुश मुझसे खुदा क्या होगा
Happy Mother’s Day
जब जब कागज पर लिखा, मैंने माँ का नाम
कलम अदब से बोल उठी, हो गए चारों धाम !!
Happy Mother’s Day
मत कहिए माँ मेरे साथ रहती है,
कहिए कि हम मां के साथ रहते हैं
हैप्पी मदर्स डे
मांगने पर जहाँ पूरी हर मन्नत होती है
माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है
Happy Mother’s Day

Mothers Day Love Shayari

 चलती फिरती आंखों से अजां देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है
Happy Mother’s Day

Maa Shayari for Whatsapp

 मां की ममता का कोई मोल नहीं
मां के प्यार को कौन भुलाये
मां की ही लॉरी हमें रातों को सुलाए
Happy Mother’s Day

Mothers Day Wishes in Hindi

हाथ जलाकर रोटी बनाती है माँ और
नादान बच्चे सब्जियों पर रूठ जाते हैं
"आई लव यू माँ"
हैप्पी मदर्स डे
लोग मंदिर, मस्जिदों में जन्नत तलाश करते हैं
फुर्सत नहीं होती की माँ के कदम चुम लें
हैप्पी मदर्स डे
माँ जो भी बनाये उसे बिना नखरे किये खा लिया करो
क्योकि दुनिया में ऐसे लोग भी है
जिनके पास या तो खाना नहीं होता या माँ नहीं होती

‘माँ’ पर कहे गए मुनव्वर राणा के कुछ चुनिंदा शेर.

घेर लेने को जब भी बलाएँ आ गईं
ढाल बनकर माँ की दुआएँ आ गईं
लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती बस एक माँ है जो मुझसे ख़फ़ा नहीं होती

Maa Beautiful Shayari

इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है
माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकाँ आई ,
मैं घर में सब से छोटा था मिरे हिस्से में माँ आई ।
हालात बुरे थे मगर अमीर बनाकर रखती थी,
हम गरीब थे, ये बस हमारी माँ जानती थी…
जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है,
माँ दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है।
मुझे कढ़े हुए तकिये की क्या ज़रूरत है किसी का हाथ अभी मेरे सर के नीचे है
ऐ अँधेरे! देख ले मुँह तेरा काला हो गया माँ ने आँखें खोल दीं घर में उजाला हो गया
कुछ नहीं होगा तो आँचल में छुपा लेगी मुझे माँ कभी सर पे खुली छत नहीं रहने देगी

Related posts

Leave a Comment