जानें, चेहरे को तरोताजा और साफ रखने के प्राकृतिक उपाय

चेहरे को तरोताजा और साफ रखने के प्राकृतिक उपाय

चेहरे को फ्रेश रखें प्राकृतिक उपायों से

स्वाभाविक रूप से ताज़ा चेहरा कैसे प्राप्त करें, पूरे दिन चेहरे को प्राकृतिक रूप से तरोताजा कैसे रखें, हर रोज प्राकृतिक रूप से चेहरा कैसे साफ करें, ग्लोइंग स्किन और फ्रेश रखने के घरेलू नुस्खे

खूबसूरती ईश्वर की देन है। लेकिन इसे बरकरार रखने के लिए कुछ लोग कॉस्मेटिक का सहारा लेते हैं तो कुछ प्राकृतिक उपायों का। महिलाएं बिना अपनी जेब को हल्का किये भी घर में बैठे-बैठे ही अपनी खूबसूरती में इजाफा कर सकती हैं।

त्वचा को रूखेपन से बचाने के लिए ढेर सारा पानी पिएं। दिन में कई बार ठंडे पानी से चेहरा धोए। चहेरा धोने के लिए साबुन का प्रयोग ना करें, इससे त्वचा रूखी हो जाती है।

स्किन में दाग-धब्बों को हटाने के लिए नींबू के छिलकों पर चीनी डालकर मलें, जब तक चीनी घुल न जाए।

गुनगुने पानी में नींबू और शहद मिलाकर पीने में हाजमा ठीक होने के साथ वजन भी घटता है।

सुबह सोकर उठने पर अगर आंखें सूजी-सूजी लगें, तो चाय की पत्ती उबालें। इस पानी को ठंडा कर इसमें भीगी रुई की फाहे आंखों पर रखें। सूजन तुरंत गायब हो जाएगी।

थोड़ा सा मेहंदी पाउडर और मुट्ठी भर पुदीने के पत्ते गर्म पानी में डाल दीजिए। तौलिये से सर ढक कर 10 मिनट भाप लें चहेरा रगड़ कर पोछने की बजाय थपथपा कर सुखाएं इससे चेहरे पर फ्रेशनेस आती है।

टमाटर का एक टुकड़ा लेकर चेहरे की मसाज करें। इससे पोरस में छिपी गंदगी और धूल साफ हो जाती है।

चेहरे की रंगत निखारने के लिए नींबू में ग्लिसीरीन मिलाकर लगाएं। १५ मिनिट बाद धो दें।

चेहरे पर पुराने दागों को साफ करने के लिए रात को सोते समय पाइनएप्पल का जूस लगा कर सोये। सुबह धो दें। लगातार प्रयोग से दाग गायब हो जाएंगे।

अगर चहेरा बुझा और बेजान सा लगें तो चेहरे पर शहद और आँखों पर गुलाब जल के फाहे रखें।

त्वचा के कसाब और चमक लेने के लिए अंडे की सफेदी, शहद और थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं। सूख जाने पर गुनगुने पानी से चेहरा धो दें। अगर नीबू ना हो तो उसकी जगह जैतून का तेल भी यूज़ किया जा सकता है।

आंखों को आराम देने के लिए कच्चे आलू का गुदा कसकर आँखों पर रखएं इसमें ब्लीचिंग एजेंट होता है। जिससे आंखों का कालापन दूर हो जाता है।

Related posts

Leave a Comment