जानें, फेंगसुई के कुछ सरल उपाय जिनका प्रयोग सोए हुए भाग्य को भी जगा सकता है

फेंगसुई के कुछ सरल उपाय

कई बार लगातार मेहनत के बाद भी जीवन में उन्नति होती नहीं दिखाई देती । चीनी वास्तु शास्त्र यानी फेंगसुई में इसके आसान उपाय बताए गए हैं । आजमा कर देखें

कर्म ज्यादा असरदार है या भाग्य, मुनी जनों में इस विषय पर अक्सर बहस छिड़ती है । किंतु यह भी सत्य है कि अगर कर्म हमारी उन्नति के लिए प्रभावशाली होता है, तो भाग्य के अस्तित्व को भी नकारा नहीं जा सकता । कठोर परिश्रम, दृढ़ इच्छा और लगन से आप अपने भाग्य का निर्माण कर के जीवन में सुख समृद्धि एवं सफलता प्राप्त कर सकते हैं । लेकिन कभी-कभी लाख कर्म करने पर भी सोया भाग्य जागता प्रतीत नहीं होता । चीनी वास्तु शास्त्र यानी फेंगसुई में कुछ ऐसे ही सरल उपाय बताए गए हैं, जिनका प्रयोग करके सोए हुए भाग्य को भी जगाया जा सकता है । भाग्य जगाने के कुछ उपाय:

* नारंगी के वृक्ष भाग्योदय कारक और सुख शांति के प्रतीक माने गए हैं । इसके लिए नारंगी का वृक्ष भवन या कार्यालय के अंदर संपत्ति क्षेत्र अर्थात दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाएं ।

* अपने ऑफिस या मकान की दक्षिण पूर्व दिशा में फीनिक्स की पेंटिंग्स या चित्र लगाने से सोया हुआ भाग्य भी जाग उठता है । चीनी कथाओं के अनुसार यह पक्षी भाग्य वर्धक एवं इच्छा का घोतक है । यदि इसे दक्षिण दिशा में लगाया जाए, तो कार्यक्षेत्र में यस और सफलता की प्राप्ति होती है ।

* तीन चीनी देवताओं फुक, लुक और साउ की मूर्तियां घर या कार्यालय में स्थापित करने से भी सुख, सौभाग्य और संपन्नता में वृद्धि होती है । इन देवताओं की मूर्ति सदैव एक साथ रखी जाती है । फुक को बीच में और लुक को बाई और तथा साहू को दाई ओर रखना चाहिए ।

* चीन में ड्रैगन को ऊर्जा का प्रतीक तथा भाग्योदय कारक कहा जाता है । यदि इसका लकड़ी का मॉडल दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाया जाए तो सुख, सौभाग्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है ।

* घर अथवा कार्यालय के दक्षिण या दक्षिण-पूर्व दिशा में बांस की बनी सात क्षणों वाली पवन घंटी लटकाने से धन-संपदा और यश की प्राप्ति होती है । इसे भवन अथवा कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार के अंदर भी लगाया जा सकता है । घर या कार्यालय की दक्षिण दिशा में लाल रंग की वस्तु, चित्र या बल्ब लगाएं । प्रसिद्धि और सफलता आपके कदम चूमेगी ।

* शयनकक्ष के दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम या उत्तर-पूर्व में तेज चमकदार लाइट में ड्रेसिंग टेबल रखने से भाग्य सवरने लगता है । यह यांग ऊर्जा का संचरण करती है, जिसे सुख-शांति और संपन्नता की वृद्धि होती है ।

* सुख-समृद्धि प्राप्त करने के लिए घर या कार्यालय में तीन टांगों वाला मेंढक स्थापित करें, जिस के मुंह में एक या 3 सुनहरे सिक्के हों । इसे घर या कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार के निकट इस प्रकार रखना चाहिए, मानो वह अंदर की ओर देख रहा हों । सुख-सौभाग्य बढ़ाने के लिए घर के पूर्व, उत्तर एवं दक्षिण- पूर्व दिशा में लघु मछली घर या फिश बाउल रखें । इनमें लाल या सुनहरे रंग की 8 मछली तथा काले रंग की एक मछली होनी चाहिए ।

Related posts

Leave a Comment