एस्ट्रोलॉजी के द्वारा करें गर्मी से बचने के उपाय

एस्ट्रोलॉजी बताएं गर्मी का उपाय

एस्ट्रोलॉजी के द्वारा करें गर्मी से बचने के उपाय तो साथ ही राशि के स्वामी भी रहेंगे प्रसन्न

तपती गर्मी में ठंडे पेय से राहत मिलती है । और अगर ये पेय हमारी राशि के अनुकूल रंगो से संबंधित हों, तो सौभाग्य पेय आता है । इसलिए राशि अनुसार गर्मी का उपाय करें

गर्मी का तेज बढ़ता जा रहा है । ऐसे में स्वास्थ्य का ख्याल रखना भी चुनौतीपूर्ण है । पर अगर प्रतिदिन शीतल पेयों का सहारा लिया जाए, तो हमारी सेहत ठीक रह सकती है । और यदि इन पेयों का संबंध हमारी राशि के अनुकूल रंग से हो, तो क्या कहने । बात करें राशियों की, तो मेष, वृश्चिक, सिंह और धनु राशि के जातकों को अत्यधिक गर्मी लगती है । असल में यह राशियां अग्नि तत्व की है और उत्तेजक राशियां है । पर ऐसे लोग और दूसरी राशि के जातक भी अपने अनकूल रंगों वाले पेयों का इस्तेमाल करके गर्मी के तेज का शिकार होने से बच सकते हैं:

■ मेष राशि के जातक यदि अपने राशि स्वामी मंगल को प्रसन्न करने तथा गर्मी की प्रचंडता को शांत करने के लिए तरबूज के जूस का सेवन करें, तो उन्हें दोहरा लाभ होगा ।

■ यदि वृष राशि वाले गर्मी से बचने के लिए नींबू के शरबत का उपयोग करें, तो उन्हें लाभ होगा । साथ ही उनकी राशि के स्वामी शुक्र भी प्रसन्न होंगे ।

■ बात करें मिथुन राशि के जातकों की, तो आम का पना य पुदीने के शरबत से गर्मी को दूर कर सकते हैं तथा बुध को प्रसन्न कर सकते हैं ।

■ इसी प्रकार कर्क राशि के जातकों को नारियल पानी व लस्सी का सेवन करना गर्मी के मौसम में लाभप्रद रहेगा । जिससे उनकी राशि के स्वामी चंद्रमा भी प्रसन्न होंगे ।

■ सिंह राशि वाले लोगों को अपने राशि स्वामी सूर्य को प्रसन्न तथा गर्मी की प्रचंडता को शांत करने के लिए लाल रंग के शरबत जैसे गाजर का शरबत, संतरे का जूस आदि का सेवन करना लाभप्रद रहेगा ।

■ गर्मी के मौसम में कन्या राशि के जातकों को खीरा, ककड़ी तथा मौसमी के रस का सेवन खूब करना चाहिए ।
जिससे उनकी राशि के स्वामी बुध भी शांत रहेंगे ।

■ यदि तुला राशि के जातक अपनी राशि के स्वामी शुक्र को प्रसन्न करने तथा गर्मी की प्रचंडता को शांत करने के लिए बनाना शेक तथा नींबू का शरबत इस्तेमाल करें, तो लाभ होगा ।

■ अगर वृश्चिक राशि के जातक अपनी राशि के स्वामी मंगल को प्रसन्न करने के लिए गर्मी के मौसम में अनार के रस का सेवन करें, तो उन्हें काफी अधिक लाभ होगा ।

■ धनु राशि का स्वामी बृहस्पति को माना जाता है । ऐसे लोग गर्मी की प्रचंडता को शांत करने के लिए बेल के शरबत का सहारा ले सकते हैं ।

■ मकर राशि के जातकों को अपनी राशि के स्वामी शनि को शांत रखने के लिए काले रंग के शरबत जैसे ब्लैकबेरी का शरबत या बाजार में बिकने वाले कोल्ड ड्रिंक का सेवन कर सकते हैं ।

■ कुंभ राशि के जातकों को अपनी राशि के शनि को प्रसन्न करने के लिए गर्मी के मौसम में फालसे का शरबत का सेवन करना ठीक रहेगा ।

■ बात करे मीन राशि की, तो इस राशि के जातकों के लिए मानगो शेक का सेवन गर्मी के मौसम में करना ठीक रहेगा । साथ ही इस राशि के स्वामी बृहस्पति भी प्रसन्न रहेंगे ।

Related posts

Leave a Comment