अंकशास्त्र : वाहन खरीदें अपनी जन्म तारीख के अनुसार शुभ दिन जानकर

अंकशास्त्र : वाहन खरीदें अपनी जन्म तारीख के अनुसार शुभ दिन जानकर

वाहन खरीदें अपनी जन्म तारीख के अनुसार शुभ दिन जानकर, तो नहीं होगी कोई दुर्घटना

शुभ दिन जानकर खरीदें वाहन

अंकशास्त्र में हमें कई उपयोगी जानकारियां मिल सकती हैं । आप घर खरीद रहे हैं या वाहन या फिर कुछ और अंकशास्त्र से उसकी शुभता पर विचार करें

आमतौर पर हम किसी भी नई चीज की खरीदारी करने से पहले शुभ मुहूर्त देखते हैं और उसके लिए पूजा का आयोजन करते हैं । यह ज्योतिषशास्त्र सम्मत भी है पर यदि अंकशास्त्र को भी इसमें स्थान दिया जाए, तो आयोजन हमारे लिए सफल बन सकता है । विशेषकर यदि ऐसा वाहन खरीदने से पहले किया जाए, तो हम अपने लिए सकारात्मक रंग की गाड़ी भी खरीद सकते हैं, जो हमारे लिए अनुकूल लाभ देने वाली भी होगी ।

यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख को हुआ है, तो 1 + 0 = 1, 1 + 9=10, (1+0=1) आपका मूलांक 1 कहा जाएगा । यदि आप वाहन खरीदना चाहते हैं, तो सुनहरा पीले, तांबे और लाइट व्हाइट रंग की गाड़ी बेहतर होगी । भूलकर भी काली या नीली गाड़ी ना खरीदें । यदि आप रविवार या सोमवार को यह गाड़ी खरीदते है, तो सही निर्णय रहेगा ।

यदि आपका मूलांक २, है तो आप सफेद, क्रीम और हरे रंग की गाड़ी ले, तो वह अनुकूल प्रभाव देगी । कभी भी लाल, काले या नीले रंग की गाड़ी ना खरीदें । रविवार, सोमवार और शुक्रवार को गाड़ी खरीदना सही रहेगा ।

यदि किसी का मूलांक 3 है, तो ऐसे जातकों के लिए पीला, काला या हल्का नीला रंग सकारात्मक होता है । उनके लिए गुरुवार, शुक्रवार और मंगलवार शुभ दिन हैं

यदि आपका मूलांक 4 है, तो आपके लिए क्रीम या हल्के रंग लिए हुए गाड़ी सही रहेगी । पर नीले, खाकी या गेहूं के रंग वाली गाड़ियां ना ले । गाड़ी खरीदने के लिए रविवार, सोमवार और शनिवार बहेतर दिन है ।

अंक 5 के जातकों के लिए आठ और नौ अंक हानिकारक होते हैं, पर अंक 5 से इन्हें काफी लाभ मिल सकता है । ऐसे जातक यदि सफेद, खाकी या गेंहू के रंग की गाड़ी खरीदें, तो परिणाम सकारात्मक रहेगा । बुधवार और शुक्रवार के दिन यदि गाड़ी खरीदें, तो शुभ रहेगी ।

अंक 6 के जातकों के लिए गाड़ी खरीदने के मामले में गहरा नीला या लाल रंग सकारात्मक माना जाता है । मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार के दिन यदि ये गाड़ी खरीदें, तो उनके लिए परिणाम सकारात्मक रहेगा । ऐसे जातकों के लिए हल्का नीला, आसमानी, हल्का गेंहुआ रंग नकारात्मक माना जाता है ।

यदि जातक का मूलांक 7 है, तो उनके लिए लाइट ग्रीन, पीला य सफेद रंग की गाड़ी खरीदना ठीक रहेगा । आपके लिए रविवार और सोमवार वाहन की खरीदारी के लिए सकारात्मक माना जाता है । इन जातकों के लिए अंक 1,4,7 अनुकूल और अंक 9 प्रतिकूल है ।

अंक 8 के जातकों को यदि वाहन खरीदना है, तो उनके लिए शनिवार, रविवार और सोमवार अनुकूल दिन माने जाते हैं । ऐसे लोग यदि नीली, गेंहुआ जैसे गहरे रंग की गाड़ियां खरीदें, तो वह गाड़ी उनके लिए शुभ होगी । पर हल्के रंग की गाड़ियों से उन्हें नुकसान ही होगा ।

यदि आपका मूलांक 9 है, तो गहरा लाल या ऐसा ही रंग आपके वाहन के लिए उपयुक्त माना जाता है । मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार के दिन गाड़ी ले, तो आपके लिए शुभ रहेगी

Related posts

Leave a Comment