Vastu tips : पति-पत्नी के बीच मजबूत रिश्ता बनाने के लिए अपनाएं ये वास्तु नियम

Vastu tips for husband wife strong relationship in hindi

मजबूत रिश्ते के वास्तु नियम

विवाहित जीवन सुखी करने के लिए पूजा-पाठ के अलावा भवन निर्माण और सज्जा के कुछ नियम भी बनाए गए हैं । शयन कक्ष की बनावट और सज्जा के माध्यम से रिश्ते को मजबूत बनाया जा सकता है ।

ज्योतिष शास्त्र हो या वास्तु या फेंगशुई, हर विद्या में केवल दोष दूर करने के उपाय ही नहीं, वल्कि सुख-समृद्धि बढ़ाने वाले उपाय भी मौजूद हैं । यदि पति-पत्नी के बीच या परिवार में सदस्यों के बीच मधुरता ना हो, उसे भी वास्तु से ठीक किया जा सकता है । इसके लिए वास्तु के छोटे-छोटे नियम आपके दाम्पत्य के लिए खरे साबित हो सकते हैं:

* पति-पत्नी को आग्नेय कोण यानी दक्षिण-पूर्व में कभी नहीं सोना चाहिए । इससे दोनों के मस्तिष्क में उथल-पुथल मची रहेगी और विवाद की आशंका बढ़ जाएगी ।

* बेडरूम की खिड़की किसी अन्य कमरे में न खुले । कहने का मतलब शयन कक्ष की आवाज बाहर नहीं आनी चाहिए । इससे दांपत्य जीवन में मिठास बढ़ती है ।

* बेडरूम में पलंग आवाज करने वाला नहीं होना चाहिए और बेड को इस तरीके से रखा जाए कि सोने की स्थिति में सिर दक्षिण की तरफ हो । इससे अच्छी नींद भी आती है और दांपत्य जीवन खुशहाल भी बना रहता है ।

* बिस्तर के ठीक सामने शीशा नहीं लगाना चाहिए । इससे रिश्ते में तनाव आने लगता है । अगर इसे हटाना संभव ना हो, तो सोने से पहले इसे पर्दे से ढक दें ।

* नवविवाहित दंपत्ति को अपना बिस्तर प्रवेश द्वार के ठीक सामने या साथ नहीं लगाना चाहिए और ना ही खिड़की से लगा कर रखना चाहिए । इससे आपसी संबंधों में खटास व खिचाव आने लगता है । यदि खिड़की के पास से विस्तर हटाना मुश्किल हो, तो बिस्तर और खिड़की के बीच पर्दा जरूर डालें ।

* शादीशुदा व्यक्ति को वायव्य कोण यानी उत्तर-पश्चिम में सोने का प्रयास करना चाहिए । इससे उसके वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है ।

* शयनकक्ष में हल्के रंग के पेंट का प्रयोग करना चाहिए । दीवारों पर ज्यादा से ज्यादा चित्र न लगाएं । शयनकक्ष में अपने किसी बुजुर्ग या किसी मृत व्यक्ति की तस्वीर न लगाएं ।

* बेडरूम में रोमांटिक कलाकृति या अपनी खुशी के क्षणों वाली तस्वीर लगाएं । इससे संबंधों में मधुरता बनी रहेगी ।

* बेडरूम के अंदर किसी भी हालत में मंदिर ना बनाएं । इससे बहुत असाधना होती है और देवता भी आपसे नाराज होते हैं, जिसका सीधा असर आपके वैवाहिक जीवन पर पड़ता है ।

* ईशान कोण को साफ सुथरा रखें वहां पर यदि पानी की व्यवस्था कर सके अर्थात नल लगा सके, तो बहुत अच्छा रहेगा । इस से आने वाली पीढ़ी भी कुशल और उन्नत होगी ।

* यदि आपके वैवाहिक जीवन में बाधाएं हैं, तो बच्चों में खूब मिठाइयां बांटे तथा 7 किस्म के अनाज को मिलाकर कबूतर को खिलाएं । इसे आपके दांपत्य जीवन से जुड़ी बाधाएं कम होंगी ।

* यदि घर के पश्चिम में रसोई हो और दक्षिण में मुख्य द्वार हो तो उस घर में आपसी मतभेद रहेंगे ।

Related posts

Leave a Comment