कृष्ण मंत्र के लाभ । Benefits of Krishna Mantra in hindi

Lord Krishna

भगवान कृष्ण के मंत्र व उनके लाभ

ग्रंथों में श्री कृष्ण के कई प्रभावी मंत्र दिए गए हैं । जिनको जपने से सुख- सौभाग्य की प्राप्ति होती है । शुभ प्रभाव बढ़ाने के साथ-साथ यह मंत्र सुख भी प्रदान करते हैं:

“कृं कृष्णाय नमः”

यह श्री कृष्ण का मूल मंत्र है । इस मूल मंत्र का जाप प्रातः काल नित्य क्रिया व स्नान आदि के पश्चात 108 बार करना चाहिए । ऐसा करने वाले मनुष्य सभी बाधाओं व कष्टों से मुक्त रहते हैं ।

“ॐ श्रीं नमः श्रीकृष्णाय परिपूर्णतमाय स्वाहा”

यह श्री कृष्ण का सप्तदशाक्षर महामंत्र है । इस मंत्र का पांच लाख जाप करने से सिद्ध हो जाता है, जो व्यक्ति इस मंत्र को सिद्ध कर लेता है, उसे सब कुछ प्राप्त हो जाता है ।

“गोवल्लभाय स्वाहा”

यह सात अक्षरों वाले श्री कृष्ण मंत्र का जाप, जो भी साधक करता है, उसे पूर्ण सिद्धियों की प्राप्ति होती है ।

“गोकुल नाथाय नमः”

इस आठ अक्षरों वाले श्री कृष्ण मंत्र का जो भी व्यक्ति जाप करता है, उसकी सभी इच्छाएं श्री कृष्ण जी पूर्ण करते हैं ।

“क्लीं ग्लौं क्लीं श्यामलांगाय नमः”

इस द्वादशाक्षर मंत्र को जपने से संपूर्ण सिद्धियों की प्राप्ति होती है ।

“ओम नमो भगवते श्री गोविंदाय ।”

कृष्ण के द्वादशाक्षर मंत्र का जप करने से इष्ट सिद्धि की प्राप्ति हो जाती है ।

Related posts

Leave a Comment