समय से लोन की ईएमआई-EMI चुकाने के बड़े फायदे

समय से लोन की ईएमआई-EMI चुकाने के बड़े फायदे

लोन आपकी जिंदगी का वह महत्वपूर्ण हिस्सा होता है जिससे आप अपने सारे सपने पूरे कर सकते है। फिर चाहे वो घर खरीदना हो ,गाड़ी खरीदनी हो, बच्चों की पढाई पूरी करवानी हो या कोई बिजनेस करना हो, आप इससे अपने जीवन का कोई भी सपना पूरा कर सकतें है, आज हम किसी भी काम के लिए लोन ले सकते है और बाद में उसे EMI या इन्सटॉलमेंट के माध्यम से भर सकते है। इससे हमारी लाइफ काफी आसान हो जाती है ।

ईएमआई EMI (Equated Monthly Installment) समय से जरूर चुकाएँ

भले ही आज हमारी हर जरूरत के लिए लोन मिल जाता है इसका मतलब ये बिलकुल भी नहीं है कि आप खूब सारा लोन लें लें और जिस कारण से आपको लोने चुकाने में दिक्कत होने लगे, इसलिए ये जरुरी है कि आप पूरी जिम्मेदारी के साथ लें उतना ही लोन लें जितनी आपको जरूरत हो जिसको आप आसानी से हर महीने चुका सकें, क्योंकि अगर आप लोन लेते है और उसकी EMI को समय पर नहीं चुकाते है तो आपको इस कारण से आपको और आपके परिवार को भविष्य में बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए समय से EMI जरूर चुकानी चाहिए ।
दो बड़े कारण क्यों आपको लोन EMI सही समय पर चुकाना चाहिए।

1) Late fees और Penalties की बचत

आपने देखा होगा की चाहे बैंक हो या कोई भी कंपनी अगर आप वहां पर लोने लेते है और EMI को समय पर नहीं चुका पाते है, Due डेट को miss करते है इससे आपको बेवजह Late Fees या Penalties देना होता है। लेट फीस कितनी होगी ये अलग अलग बैंक के नियमों और लोन्स Ammount के ऊपर डिपेंड करता है। Late fees या penalties ये एक एक्स्ट्रा बोझ है जो हमें चुकाना ही पढ़ता है। इसलिए EMI समय से जरूर चुकाएँ, Due date miss न करें ।

2) बेहतर Credit score / CIBIL score

Credit score (क्रेडिट स्कोर) हमें बताता है कि हमारी क्रेडिट हिस्ट्री कैसी है। हम जो भी लोन लेते है, उसे समय से चुकाते है या नहीं, तो जब आप कोई लोन लेते है और उसे समय से नहीं चुकाते है तो इसका ख़राब असर इसके Credit score पर पड़ता है, आपका क्रेडिट स्कोर काम होने लगता है।

हम सभी के लिए एक अच्छा क्रेडिट स्कोर Maintain करना बहुत ही ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है। अगर आप अपना क्रेडिट स्कोर चेक करना चाहते है तो Google में क्रेडिट स्कोर लिख कर सर्च कर सकते है फिर आपको एक लिंक मिलेगा उसपे क्लिक करके आप चेक कर सकते है कि आपका क्रेडिट स्कोर कितना है और आपने जो भी लोन लिया है जिसकी EMI आप Pay कर रहे है उससे आपके क्रेडिट स्कोर पर कैसा असर पड़ रहा है।

अगर आपका क्रेडिट स्कोर ज्यादा कम हो जाता है तो आपको कोई भी कंपनी या बैंक लोन नहीं देगी । उस वक्त आपको दुःख होगा जब आपको पैसों की बहुत जरूरत होगी और कोई भी कंपनी या बैंक आपको लोन नहीं देगी। इसलिए ये बहुत जरुरी है कि आप जो भी लोन ले उसकी EMI को टाइम पर जरूर चुकाए ।

समय पर लोन की ईएमआई भुगतान करने से आपका क्रेडिट स्कोर भी अधिक बनता है। यह आपको भविष्य में अधिक ऋण लेने की अनुमति देता है।

वित्तीय स्थिरता:

ईएमआई नियमित भुगतान के लिए समय से लोन भुगतान आपकी वित्तीय स्थिरता को सुनिश्चित करता है। लगातार भुगतान विवेकपूर्वक किए जाने से आप वित्तीय स्थिरता बनाए रख सकते हैं।

कम ब्याज:

अगर आप लोन की ईएमआई समय पर चुकाते हैं, तो बैंक आपको कम ब्याज देने में सक्षम होता है। इसलिए, अधिक समय तक लोन चुकाने से बचें और अपनी पैसों को बचाएं।

कानूनी संबंध:

समय पर लोन की ईएमआई भुगतान करने से आपको कानूनी संबंधों से बचाया जा सकता है। असमयिक लोन भुगतान न करने पर, बैंक कानूनी कार्रवाई कर सकता है।

Related posts

Leave a Comment