अपनाएं फेंगशुई टिप्स ताकि यादगार बने आपकी यात्रा

अपनाएं फेंगशुई टिप्स ताकि यादगार बने आपकी यात्रा

यात्रा के लिए फेंगशुई टिप्स

 
अगर आप यात्रा पर जाने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए फेंगशुई यहां भी हमसफ़र बन सकता है । इसकी बताई गई टिप्स आजमाएं और सुखद यात्रा का आनंद उठाएं

गर्मी के मौसम में कई लोग घूमने का कार्यक्रम बनाते हैं । लेकिन कई बार यात्रा में गड़बड़ी हो जाती है और लोग परेशान हो जाते हैं । पर यदि आप फेंगशुई का सहारा लें, तो आपकी यात्रा न सिर्फ सुखद रहेगी, बल्कि यादगार भी रहेगी । दरअसल इसमें कई ऐसे टिप्स दिए गए हैं, जो आपकी ट्रिप को भी खुशनुमा बना सकते हैं ।

■ यात्रा के दौरान यदि आप शहर से बाहर गए हैं और होटल में कमरा ले रहे हैं, तो ध्यान रखें कि उसमें पहले से ही ची ऊर्जा मौजूद है । इसलिए बेहतर होगा कि हम उस ऊर्जा को पहले निकाल बाहर करें और तब इसमें रहें ।

■ सबसे पहले आप कमरे की खिड़कियां खोल दे । कमरे में शोर होने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है, इसलिए उसमें सुगंधित तेल या अन्य चीज का प्रयोग करके हम सकारात्मक ऊर्जा प्रवाहित कर सकते हैं ।

■ होटल के कमरे में सोने के दौरान दिशा सही रखें । बिस्तर की दिशा का भी अपना महत्व होता है । खासतौर पर बिस्तर के पीछे दीवार होनी चाहिए । अगर बिस्तर के ठीक सामने बाथरूम हो, तो उसका दरवाजा हमेशा बंद रखें ।

■ यहां भी घर की तरह ही, बिस्तर के सामने या बगल में आईना ना रहने दें । या फिर उसे ढक दें ।

■ होटल के कमरे में बिजली के तारों का जाल बिछा होता है । लेम्प, टेलीफोन, टीवी आदि । इन चीजों को बिस्तर से दूर रखने का प्रयास करें । और साथ ही सोते समय प्लग निकाल दें ।

■ अगर आप होटल से बाहर निकल रहे हैं, तो अपनी जेब में फेंगशुई की एक ज्वेलरी जेड रखें या धारण कर लें ।

■ यदि आप कार से घूमने गए हैं, तो उसे हमेशा साफ-सुथरा रखें । तभी वह ची ऊर्जा से मुक्त रहेगी । कार के अंदर नींबू या गुलाब की खुशबू वाला परफ्यूम रखें, जिससे अंदर का वातावरण शांत रहेगा ।

■ कार के अंदर दो कुशन भी रखें, ताकि यात्रियों को आरामदायक सफर मिल सके । साथ ही संगीत भी धीमा ही रखें ।

■ आप अपने जन्मदिन के अनुसार कार का रंग चुनते हैं, तो आपकी यात्रा के लिए यह और भी अच्छा रहेगा ।

■ कार के अंदर सामने के शीशे पर नीले रंग का रिबन बांधना भी बेहतर होगा । यहाँ गहने टांगना कतई अच्छा नहीं माना जाता । माना जाता है कि ऐसा करने से चालक का ध्यान भटकता है ।

■ कार के अंदर डैशबोर्ड पर कोई भी सामान ना रखें । फेंगशुई के अनुसार यह नकारात्मक कदम हो सकता है ।

Related posts

Leave a Comment