जाने भविष्य की बातें जन्म तिथियों से

जाने भविष्य की बातें जन्म तिथियों से

अपना भविष्य कैसे जाने । जाने भविष्य की बातें जन्म तिथियों से

कुंडली बनाते समय ज्योतिषी तिथियों का अध्ययन करते हैं। क्योंकि तिथियों का मनुष्य के व्यक्तित्व पर विशेष प्रभाव होता है। यह उनके स्वभाव, भावनाओं, व्यवहार और भाग्य को निर्धारित करती है।

पढ़िए जीवन पर तिथियों का विशेष प्रभाव

अष्टमी तिथि: इस तिथि को जिनका जन्म होता है, वह व्यक्ति धर्मात्मा प्रकृति के होते हैं। ये कठिन से कठिन कार्य को भी अपनी निपुणता से पूरा करते हैं। साथ ही इस तिथि के जातक सत्य का पालन करने वाले होते हैं।

नवमी तिथि: जिस किसी का भी जन्म इस तिथि को होता है वे भाग्यशाली एवं धर्मात्मा होते हैं। इस तिथि का जातक धर्म शास्त्रों का अध्ययन करके विद्वान बनता है। धनी स्त्रियों से इनकी संगत रहती है उनके पुत्र गुणवान होते हैं।

दशमी तिथि: देश भक्ति तथा परोपकार के मामले में दशमी तिथि के जातक श्रेष्ट होते हैं। देव और दूसरों के हितों के लिए ये सर्वस्व न्योछावर करने हेतु तत्पर रहते हैं। इस तिथि के जातक धर्म- अधर्म के बीच अंतर को अच्छी तरह समझते हैं।

एकादशी तिथि: इस तिथि को जन्म लेने वाला व्यक्ति धर्मशील तथा सौभाग्यशाली होता है। मन, बुद्धि और हृदय से पवित्र होते हैं। इनकी बुद्धि तीक्ष्ण होती है और लोगों के बीच यह अपनी बुद्धिमानी के लिए जाने जाते हैं। उनकी संतान गुणवान और संस्कारों वाली होती है, इन्हे अपने बच्चों से सुख और सहयोग मिलता है। समाज के प्रतिष्ठित लोगों से इन्हे मान सम्मान प्राप्त होता है।

दशमी तिथि: इस तिथि में जन्म लेने वाले व्यक्ति का स्वभाव अस्थिर होता है इनका मन किसी भी विषय पर केंद्रित नहीं हो पाता, बल्कि हर पल इनका मन चंचल रहता है। इस तिथि के जातक का शरीर पतला और कमजोर होता है। स्वास्थ्य की दृष्टि से इनकी स्थिति अच्छी नहीं रहती है। ये यात्रा के शौकीन होते हैं और सेर-सपाटे का आनंद लेते हैं।

त्रयोदशी तिथि: ज्योतिष में त्रयोदशी तिथि को अत्यंत श्रेष्ठ मानी गई है। इस तिथि को जन्मे व्यक्ति बुद्धिमान होते हैं और अनेक विषयों में अच्छी जानकारी रखता है। ये काफी विद्वान होते हैं। मनुष्यों के प्रति दया भाव रखते हैं तथा किसी की भलाई करने हेतु तत्पर रहते हैं। इस तिथि के जातक समाज में काफी प्रसिद्धि हासिल करते हैं। अपने आकर्षक व्यक्तित्व से सबको प्रभावित करते हैं और समाज में महान बन जाते हैं।

चतुर्दशी तिथि: जिस व्यक्ति का जन्म चतुर्दशी तिथि को होता है, वह व्यक्ति नेक हृदय एवं धार्मिक विचारों वाला होता है। इस तिथि का जातक श्रेष्ठ आचरण करने वाला और धर्म के रास्ते पर चलने वाला होता है। उनकी संगति भी उच्च विचारधारा रखने वाले लोगों से होती है। ये बड़ों की बातों का पालन करते हैं आर्थिक रूप से संपन्न होते है और देश समाज में उच्च पद प्राप्त करते हैं।

पूर्णिमा तिथि: इस तिथि को जन्मा व्यक्ति पूर्ण चंद्र की तरह आकर्षक एवं मोहक व्यक्तित्व का स्वामी होता है। इनकी बुद्धि उच्च स्तर की होती है। ये अच्छे खान-पान के शौक़ीन होते है और सदा अपने कर्म में जुटे रहते है। ये परिश्रमी और धनवान होते है। कर्मठ स्वाभाव के कारण उन्हें समाज में सम्मान भी मिलता है।

अमावस्या तिथि: इस तिथि को जन्म लेने वाला व्यक्ति चतुर और कुटिल होता है। जिनके मन में दया की भावना बहुत ही कम होती है। इनके स्वभाव में ईर्ष्या की प्रवृति ज़्यदा होती है। ये किसी भी कार्य को पूरा करने में काफी वक्त लेते हैं और झगड़ा करने में भी आगे रहते हैं। अपने उग्र व्यवहार से दुश्मन बनाते रहते हैं।

श्रोत:- कैवल्य ज्योतिष

Related posts

Leave a Comment