Makar Sankranti Wishes 2024: मकर संक्रांति शुभकामनायें और शायरी

Makar Sankranti Wishes Quotes

Makar Sankranti Wishes Quotes 2024: दोस्तों जब भी हम मकर संक्रांति के बारे में सुनते है तब तो बस तिल के लड्डुओं और गजक की याद आ जाती है। हर साल सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया जाता है । इस दिन गंगा स्नान और दान-पुण्य का विशेष महत्व होता है और इस दिन तिल से बनी हुई चीजों का विशेष दिन मनाया जाता है। कैलंडर के अनुसार हर वर्ष मकर संक्रांति का त्योहार 14 जनवरी को मनाई जाती है। इस पावन त्यौहार को कई लोग खिचड़ी के नाम से जानते हैं, तो कई लोग पोंगल के नाम से भी जानते हैं। मकर संक्रांति आने में अब मात्र गिने-चुने ही दिन बचे हैं।

मकर संक्रांति में लोग अपने सगे-संबंधियों को मकर संक्रांति शुभकामनायें और Makar Sankranti Wishes in Hindi भेजते हैं। ऐसे में यदि आप मकर संक्रांति की बधाई और Makar Sankranti Wishes in Hindi भेजना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐसे मकर संक्रांति शायरी, Makar Sankranti messages and WhatsApp status in Hindi, Makar Sankranti wishes in Hindi लेकर आए हैं, जिसे भेज कर आप भी मकर संक्रांति की शुभकामनायें दे सकते हैं।

1-

काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी
टूटे ना कभी डोर विश्वास की छू लो आप
ज़िन्दगी की सारी कामयाबी जैसे
पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की।
हैप्पी मकर संक्रांति 2024!

2-

सूर्य ने बदली अपनी राशि 
गंगा स्नान कर आए सब उपवासी
जीवन में हो सिर्फ खुशियों की फुहार 
आपको मुबारक हो मकर संक्रांति का त्यौहार 
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं।

3-

   
बंदे हैं हम देश के,हम पर किसका ज़ोर?
मकर संक्रान्ति में उड़े,पतंगे चारो और,
लंच में खाएं फिरनी गोल,अपना मांझा खुद सूतने,
आज हम चले छत की और,हैप्पी मकर सक्रांति।

4-

गंगा-यमुना के तट पर उमड़ा जन सैलाब,
और भगवान सूर्य का आशीर्वाद,
यही है मकर संक्रांति के पर्व का उल्लास।
Happy Makar Sankranti.

5-

तिलगुड़ का लड्डू और खिचड़ी खूब खाएँ,
आपको मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।

6-

उदारता, दान और धर्म परायणता के पर्व,
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं,
भगवान भास्कर आपको,
यश वैभव एवं सुख समृद्धि प्रदान करें,
शुभ मकर संक्रांति।

7-

  
खुशियों की आई हैं बहार,
पतंग उडाने का चढ़ा हैं खुमार,
तिल के लड्डू की हैं मिठास,
आपको मुबारक हो संक्रांति का त्योहार।
Happy Makar  Sankranti

8-

  
इस वर्ष की मकर संक्रांति,
आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी !
मिले कामयाबी पतंग जैसी उंची,
इसी कामना के साथ हैप्पी मकर संक्रांति !!

9-

सुंदर कर्म, शुभ पर्व हर पल सुख,
और हर दिन शान्ति
आप सब के लिए लाए
अबकी मकर संक्रांति।

10-

सपनों को लेकर मन में
उड़ाएंगे पतंग आसमान में ,
ऐसी भरेगी उड़ान ये पतंग,
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग
मकर संक्रांति की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं!

11-

मीठे गुड़ में मिल गया तिल,
उड़ी पतंग और खिल गया दिल,
हर पल सुख ओर हर दिन शांति,
आप सबको मकर संक्रांति की बधाई।।

12-

गुड़ की मिठास, पतंगों की आस,
मकर संक्रांति में मनाओ जमकर उल्लास,
हैप्पी मकर संक्रांति 2024!

13-

मुंगफली की खुशबू
और गुड़ की मिठास
दिलों में खुशी और अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको
मकर संक्रांति का त्यौहार!
हैप्पी संक्रांति 2024!

14-

सूरज की राशि बदलेगी
बहुतों की किस्मत बदलेगी
यह साल का पहला पर्व होगा
जो बस खुशियों से भरा होगा
हैप्पी संक्रांति 2024!

15-

तिल हम हैं और गुड़ हैं आप
मिठाई हम हैं और मिठास हैं आप
मकर संक्रांति से हो रही है साल की शुरुआत
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्यौहार!

16-

हर पतंग जानती है
अंत में कचरे मे जाना है
लेकिन उसके पहले
आसमान छूकर दिखाना है
बस ज़िंदगी भी यही चाहती है
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं!

17-

बासमती चावल और उड़द की दाल
घी की महकती खुशबू हो और आम का अचार
दही बड़े की सुगंध के साथ हो अपनों का प्यार
मुबारक हो आप सभी को खिचड़ी का यह त्यौहार!
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं!

18-

मिठे मिठे गुड़ में मिल गया TiL
उड़ी पतंग और खिल गया DiL
चलो मिलकर बांटे खुशियां संग!
हैप्पी मकर संक्रांति 2024!

19-

मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
ज़िन्दगी में आये खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो संक्रांति का त्यौहार।
हैप्पी मकर संक्रांति।।

20-

खुले आसमान में जमी से बात न करो..
ज़ी लो ज़िंदगी ख़ुशी का आस न करो..
हर त्यौहार में कम से कम हमे न भूला करो..
फ़ोन से न सही मैसेज से ही संक्रांति विश किया करो !!

21-

बिन सावन बरसात नहीं होती,
सूरज दुबे बिन रात नहीं होती,
अब ऐसी आदत हो गई है की।
आपको wish किये बिन किसी,
त्योहार की शुरुवात नहीं होती।।

22-

चिंटू मन्नू जल्दी आ जाओ
तिल्ली के लड्डू गब-गब खा जाओ
लुटेंगे खूब पतंगे मांजा इस बार
आया है मकर संक्राति का त्यौहार।

23-

बाजरे की रोटी, निम्बू का आचार,
सूरज की किरणें, चाँद की चांदनी।
और अपनों का प्यार, हर जीवन हो खुशाल,
मुबारक हो मकर संक्रान्ति का त्योहार।।

24-

ठंड की इस सुबह पड़ेगा हमें नहाना,
क्योंकि संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना।
कहीं जगह-जगह पतंग है उड़ना,
कहीं गुड़ कहीं तिल के लड्डू मिल कर है खाना।।

25-

सुंदर कर्म, शुभ पर्व,
हर पल सुख और हर दिन शान्ति ,
आप सब के लिए लाये मकर संक्रांति।।
हैप्पी मकर संक्रांति 

Related posts

Leave a Comment