Best Hindi Paheliyan– हिंदी पहेलियाँ – Paheliyan with answer in Hindi

Paheliyan with answer in hindi

पहेलियाँ सिर्फ हमारा मनोरंजन ही नहीं करती, बल्कि वो हमारे दिमाग को भी तेज करती है। क्यों कि पहेलियाँ हमें गहराई तक सोचने पर मजबूर करती है। पहेलियाँ बच्चों से जरूर पूछनी चाहिए जिससे उनकी तार्किक क्षमता में विकास होता है। इसलिए हम आप के लिए ढेर सारी उत्तर के साथ मजेदार हिंदी पहेलियां Paheliyan with answer in Hindi लाएं हैं।

उम्मीद करते है कि ये सब हिंदी पहेलियाँ – Hindi Paheliyan आप को अच्छी लगेंगी, पहेलियाँ का आनंद लीजिये।

मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

वृंदावन में दो जने,
एक ही उनका नाम,
तन गोरा मुख सांवला,
न लक्ष्मण न राम ।

उत्तर – गाय के थन

हरा भरा है मेरा अंग,
रहता हूँ डिब्बी मेँ बंद।
डिब्बी खोलना सरल है काम,
बताओ क्या है मेरा नाम।

उत्तर – मटर

ऐसी कौन सी चीज़ है,
जिसे आगे से तो बनाया है,
भगवान ने और पीछे से इंसान ने?

उत्तर – बैल गाड़ी

जन्म के बाद आता हूँ,
मरने के बाद जाता हूँ,
क्रोध में रगड़ा जाता हूँ,
भोजन खूब चवाता हूँ।

उत्तर – दाँत

ऐसा कौन सी मिठाई है जिसमे फूल और फल दोनों का नाम आता है ?

उत्तर – गुलाब जामुन

कला घोडा सफ़ेद सवारी,
एक के बाद एक की बारी

उत्तर – तवा और रोटी

कमर कसकर बुढ़िया रानी ,
रोज सवेरे चलती हे।
सरे घर में घूम घूमकर,
साफ – सफाई करती है।

उत्तर – झाड़ू

प्रथम नहीं तो गज बन जाऊँ
मध्य नहीं तो काज,
लिखने-पढ़ने वालों से कुछ
छिपा ना मेरा राज।

उत्तर – कागज

दो अक्षर का मेरा नाम,
आता हूँ खाने के काम,
उल्टा लिख कर नाच दिखाऊ,
फिर क्यों अपना नाम छिपाऊं।

उत्तर – चना

राजा के राज्य में नहीं,
माली के बाग में नहीं,
फोड़ो तो गुठली नहीं,
खाओ तो स्वाद नहीं।

उत्तर – ओले

पवित्र प्यार का चिन्ह हु मेँ,
प्रायों को बना लू अपना,
उल्टा कर दो सब्जी हु में,
खा सकते हो मुझे कच्चा।

उत्तर – राखी

कमला पति के कर बसे,
तीन अंक गिन ले ,
पहला अक्षर काट के,
बचे सो हमको दे।

उत्तर – सुदर्शन

मुर्गी अंडा देती है और गाय दूध देती है।
पर ऐसा कौन है जो अंडा और दूध दोनों ही देता है?

उत्तर – दुकानदार

एक मुँह और तीन हाथ,
कोई रहे न मेरा साथ
गोल गोल में चलता जाऊ,
सबकी थकान मिटाता जाऊ।

उत्तर – पंखा

नाक पर चढ़ के पकड़े कान,
बताओ वह कौन सा शैतान।

उत्तर – चश्मा

खाती है ना पीती है,
मारो तो चिल्लाती है।

उत्तर – ढोलक

तीन अक्षर का मेरा नाम,
पहला कटे तो राम राम,
दूजा कटे तो फल का नाम,
तीजा कटे तो करुं काटने का काम।
बताओ क्या है मेरा नाम?

उत्तर – आराम

काली हूँ में काली हूँ
काले वन में रहती हूँ
बस लाल पानी पीती हूँ।

उत्तर – जू

एक लाठी की सुनो कहानी,
भरा इसमें मीठा पानी।

उत्तर – गन्ना

पंडित क्यों प्यासा है?
गधा क्यों उदास है ?

उत्तर – क्यों कि लोटा नहीं है।

में कटी तू क्यों रोई?

उत्तर – प्याज

पानी पी कर हवा उगलता,
गर्मी में आता हूँ काम,
सर्दी में मेरा नाम न लेना।

उत्तर – कूलर

कटोरे के अंदर कटोरा,
बेटा बाप से भी गोरा।

उत्तर – नारियल

एक जानवर ऐसा जिसके दुम पर पैसा,
सर पे है ताज भी बादशाह के जैसा।

उत्तर – मोर

बीमार नहीं रहती में, फिर भी खाती हूँ गोली,
बच्चे बूढ़े सब डर जाते, सुनकर इसकी बोली।

उत्तर – बंदूक

हरी थी मन भारी थी, लाख मोती जड़ी थी,
राजा जी के बाग मे दुशाला ओढ़े खड़ी थी।

उत्तर – भुट्टा

तीन पैरों वाली तितली,
नहा धो के तेल से निकली।

उत्तर – समोसा

चार खड़े, दो अड़े, दो पड़े,
एक-एक के मुँह में दो-दो पड़े।

उत्तर – खाट

दो किसान लड़ते जाए,
उनकी खेती बढ़ती जाए।

उत्तर – स्वेटर की बुनाई

एक गुफा के दो रखवाले,
दोनों लम्बे दोनों काले,
बताओ क्या ?

उत्तर – मूंछ

पीली पोखर
पीले अंडे
जल्द बता नहीं मारूँ डंडे

उत्तर – बेसन की कढ़ी

न कभी आता न कभी जाता।
इसके भरोसे जो रहता वह सदा पछताता।

उत्तर – कल

वो क्या है जिसे जितना ज्यादा साफ करोगे,
उतना ज्यादा कला होता जायेगा।

उत्तर – ब्लैक बोर्ड

वह कौन सी चीज़ है,
जिसे जितना खींचो उतना ही घटती है।

उत्तर – सिगरेट

वो क्या है जो दीखता नहीं मगर सबसे कला है ?

उत्तर – कलंक

तीन अक्षर का मेरा नाम,
उल्टा सीधा एक सामान ।

उत्तर – डालडा, जहाज

वह कौन सी चीज है,
जो उजाले में दिखती है,
काले रंग की होती है,
अंधेरे में छुप जाती है।

उत्तर – परछाई

अंधेरे में बैठी एक रानी,
सिर पर है आग,
और तन पर है पानी।

उत्तर -मोमबत्ती

दो अक्षर का मेरा नाम,
मेरे बिन न चलता काम,
रंगहीन हूँ स्वादहीन हूँ ,
हरदम आता हूँ मेँ काम।

उत्तर – पानी

बताओ तुम यह पहेली,
जब भी छिलोगे मुझे मैं हो जाती हूं नवेली!

उत्तर – पेंसिल

Related posts

Leave a Comment