घड़ी केवल समय नहीं बताती, बल्कि व्यक्ति का स्वभाव भी बताती है

Hand wach

क्योंकि हर घड़ी कुछ कहती है

घड़ी केवल समय नहीं बताती, बल्कि व्यक्ति का स्वभाव भी बताती है । महंगी हो या सस्ती हर घड़ी अलग-अलग विचारों का प्रदर्शन करती है

जिस तरह हमारे परिधान हमारे व्यक्तित्व का परिचय देते हैं, ठीक उसी तरह हमारी घड़ियां भी हमारे स्वभाव को बताती हैं । यानी घड़ी की कीमत से लेकर डिजाइन और उसमें लिखे गए अक्षर भी हमारे व्यक्तित्व का परिचय देते हैं । यह तो सभी जानते हैं कि घड़ी एक स्टाइल स्टेटमेंट नहीं है, बल्कि इससे व्यक्ति की संपन्नता और मानवीय सोच का भी पता चलता है । इसका संबंध समय के साथ राशियों से भी है । जैसी जिसकी राशि, घड़ी का चुनाव भी वैसा ही होता है ।

जैसे की मेष राशि के जातकों को साधारण घड़ी पसंद आती है, जबकि वृष राशि के जातकों को घड़ी पर अधिक खर्च करना नहीं भाता है । इसी तरह मिथुन राशि के जातकों के लिए घड़ी उपयोगी उपकरण मात्र होती है । जबकि कर्क, तुला और मीन राशि के जातकों के लिए घड़ी की डिजाइन सरल एवं सुरुचिपूर्ण होना बेहद जरूरी है । वृश्चिक राशि के जातकों के लिए घड़ी की डिजाइन में कुछ नयापन हो, तभी वह उसे पसंद करते हैं । धनु राशि के जातकों को मजबूत और स्पोर्टी घडियां भाती है, जबकि मकर वालों को खानदानी घड़ियों से ज्यादा लगाव होता है । कुंभ राशि के जातकों में राशि का चुंबकीय प्रभाव के कारण गाड़ियों से ख़ास लगाव नहीं होता । कन्या राशि के जातकों को बिना ज्यादा तड़क-भड़क वाली घड़ियां पसंद आती है ।

वैसे तो बाजार में महंगी और सस्ती हर तरह की घड़ी मिलती है । पर आप किस घड़ी को अपनी कलाइयों के लिए चुनते हैं, इसी से आपकी पर्सनैलिटी की भी झलक मिलती है । यदि आप महंगी और ब्रांडेड घड़ी लेते हैं, तो इससे न सिर्फ आपके साथियों पर सकारात्मक असर पड़ता है, बल्कि इससे पता चलता है कि आप जीवन को एक खास तरह से जीना पसंद करते हैं । आपको हर बात में नियम और कानून का पालन करना ठीक लगता है । साथ ही ऐसे लोगों को वक्त की कीमत का भी अंदाजा रहता है । कई लोग रोमन अंक वाली घड़ियां रहना पसंद करते हैं । ऐसे लोग जो रोमन अंकों वाली घड़ियां पहनते हैं, वह जीवन को श्रेष्ठ और अपने तरीके से जीना पसंद करते हैं । ऐसे लोग श्रेष्ठ भोजन प्रिय होते हैं और टिकाऊ घड़ी चुनते हैं । ऐसे लोग थोड़ा संकुचित विचारधारा के होते हैं और परंपरा के अनुसार जीवन जीने में विश्वास करते हैं । जो लोग अरबी अंकों जैसी डिजाइन वाली घड़ी लेते हैं, वह जिंदगी को सही मायने में जीने में यकीन करते हैं । ऐसे लोग जीवन का एक निश्चित उद्देश्य बनाकर चलते हैं और काफी हद तक उसमें सफलता भी पाते हैं । ऐसे लोग आत्मविश्वास से भरपूर होते हैं और ऐसे में अच्छे निर्णयकरता भी साबित होते हैं । इसी प्रकार यदि आप खूब फैशनेबल घड़ी पसंद करते हैं, तो आप जीवन को उसी अंदाज में जीना पसंद करते हैं । व्यक्तिगत तौर पर आपको सेहत का खास ख्याल रखने का शौक होता है ।

Related posts

Leave a Comment