फेंगशुई सौभाग्य सूचक वस्तुओं और प्रतीकों के जरिए घर में खुशहाली लाने की टिप्स बताती है । घर की साज-सज्जा में इनका इस्तेमाल कर आप ही जीवन में सुख-समृद्धि ला सकते हैं ।
घर या ऑफिस की साज-सज्जा या बनावट किस तरह की हो, जिससे घर में सकारात्मक ऊर्जा प्रवाहित हो, फेंगशुई इसके कारगर तरीके बताती है । इसके लिए फेंगशुई में ऐसी वस्तुओं और प्रतीकों का इस्तेमाल किया जाता है, जो जीवन को खुशहाल बनाते हैं ।
* धन प्राप्ति के लिए घर के मुख्य द्वार के सामने लाफिंग बुद्धा रखें । जिन के कंधे पर धन की पोटली हो । ‘रत्नों का पेड़’ या ‘क्रिस्टल ट्री’ घर के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में रखें । यह पेड़ घर में सुख-समृद्धि लाता है ।
* सुनहरी मछली को घर के उत्तरी भाग में रखने से ही धन संपत्ति तथा सुख-शांति बढ़ती है ।
* यदि बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लगता हो, तो उनके कमरे को पूर्व दिशा में ले जाएं । अध्ययन कक्ष की पूर्व दिशा में ‘एजुकेशन टावर’ या ‘स्फटिक का पिरामिड’ पढ़ाई के टेबल पर रखे इससे बच्चे की रूचि पढ़ाई के प्रति जागने लगती है ।
* चंद्रमा को ‘यिन’ ऊर्जा का प्रतीक माना गया है । यदि किसी कन्या के विवाह में विलंब हो रहा है, तो प्रत्येक पूर्णिमा को एक संतरा किसी नदी या नहर में प्रवाहित करें । इससे शीघ्र विवाह का योग बनता है और मनचाहे वर की प्राप्ति होती है ।
* कन्या के शयनकक्ष में ऐसा चित्र लगाएं, जिसमें चांद की रोशनी दिखती हो ।
* चीनी मिट्टी से बने या शुभ चिन्हों से सुसज्जित विशेष आकार के फूलदान घर में प्यार और खुशी को बढ़ावा देते हैं । इसलिए घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में पीले अथवा लाल रंग के फूल दान अवश्य रखें । इससे घर का माहौल आनंदमय रहता है ।
* जिन लड़कियों के विवाह में दिक्कत आ रही हो उनके कमरे में सुंदर फूल, कलात्मक गहने आदि नारी प्रधान वस्तुएं लगानी चाहिए । कमरे के दक्षिण-पश्चिम भाग में दोहरा खुशी संकेत लगाएं । गुलाब आदि लाल फूलों का गुलदस्ता या चित्र लगाना भी यहां शुभ होता है । इसके अतिरिक्त लाल रंग की मोमबत्तीया लगातार 43 दिनों तक कमरे में जलाएं ।
* अपना जन्मदिन तो जरूर सेलिब्रेट करते होंगे । यदि नहीं तो अगली बार से अपना जन्मदिन जरूर मनाएं । फेंगशुई की मानें तो इससे व्यक्तिगत ‘ची’ शक्ति बढ़ती है, जो आपके व्यक्तित्व को और प्रभावी बनाती हैं ।