उद्धरण

हैप्पी न्यू ईयर शायरी 2023 | Happy New Year Shayari in Hindi

हैप्पी न्यू ईयर शायरी 2023: हम नया साल आने के एक दिन पहले ही 31 दिसंबर की रात को 12 बजने का इंतजार करते है, ताकि हम अपने दोस्तों को व्हाट्सप्प पर मेसेज से Happy New Year Shayari in Hindi और Naye Saal Ki Shayari भेज कर Happy New year Wishes, कॉल पर नई साल की शुभकामनाएँ सबसे पहले दे सकें। और सुबह तक हम सभी दोस्तों को नए साल की शुभकामनाएँ और मंगलकामनाएं भेजकर अपने नए साल की शुरुआत करते है। आजकल तो व्हाट्सप्प ,फेसबुक और इंस्टाग्राम का सबसे ज्यादा प्रचलन है, जिससे मेसेज और शायरी भेजकर नववर्ष की एक नई किरण के साथ हम नए साल का सफर शुरू करें, क्यूंकि नया साल आपको खुश होने एक नयी उमंग लेकर आता है। आईये ऐसी ही कुछ उमंग भरी Happy New Year Hindi Shayari और 2023 Happy New Year Quotes in Hindi के साथ New Year की शुरुआत करें।

1-Happy New Year 2023 in Hindi

  नए साल में पिछली नफरत भुला दें
  चलो अपनी दुनिया को जन्नत बना दें।।
  नये साल 2023 की हार्दिक शुभकामनायें 

2- Happy New Year Wishes Messages Hindi

नया सवेरा नयी किरन के साथ
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ
आप को नया साल मुबारक हो
ढ़ेर सारी दुआओं के साथ
Happy New Year.. नया साल मुबारक हो।।

3-Naya Saal Ki Shayari 2023

मछली को English में कहते हैं Fish
हम आपको बड़ा करते हैं Miss
हमसे पहले कोई और ना कर दे Wish
इसलिए सबसे पहले आपको
कर रहे हैं दिल से Wish
Happy New Year 2023

4-Naya Saal 2023 Mubarak Ho

हर साल आता है, हर साल जाता है
इस नए साल में आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है।।
नया साल मुबारक हो ।

5-Naye Saal Ki Wishes

बीते साल को भूल जाएं
आने वाले साल को गले लगाएं
करते हैं हम प्रार्थना ईश्वर से
इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाएं
आपको साल 2023 की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।।

6- 2023 Happy New Year Quotes in Hindi

इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा रहा 2022 का सफर
अब 2023 में भी ऐसा ही साथ बनाये रखना.।।

7-Happy New Year Shayari 2023 in Hindi

नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया,
नये गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया,
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग,
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया.।।

8- Happy New year 2023 Wishes

इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,
दौलत की ना हो कमी आप हो जाए मालामाल,
मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल !।

9- Happy New Year Shayari 2023 in Hindi

आपके दिल की हर ख्वाईश पूरी हो,
आप माँगो एक तारा,
और भगवान् दे आपको आसमान सारा,
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ…!

10-Happy New Year 2023 in Hindi

दोस्त को दोस्ती से पहले,
प्यार को मोहब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले,
और आप को सबसे पहले
बधाई हो नया साल!।

11- Happy New Year 2023 SMS in Hindi

दुख का एक लम्हा भी आपके पास न आए
दुआ है मेरी कि ये साल आपके लिए खास बन जाए
हैप्पी न्यू ईयर

12- Hindi Shayari for Happy New

सदा दूर रहो गम की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाइयों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
हैप्पी न्यू ईयर

13- Happy New Year Shayari Wishes

आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!

14-Happy New Year Hindi Wishes

डे बाई डे तेरी खुशियां हो जायें डबल
तेरी जिंदगी से डिलीट हो जायें सारे ट्रबल
खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट
तेरे लिये न्यू इयर हो सुपर डुपर हिट.

15-Naya Saal Ki Advance Badhai

शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते,
बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करते,
और हम वो है जो “हैप्पी न्यू इयर”
के लिए जनवरी का इंतज़ार नहीं करते |

16- Hindi Shayari for Happy New

आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ!
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ!

17- Happy New Year Shayari Wishes in Hindi

कुछ इस तरह से नए साल की शुरुआत होगी
चाहत अपनों की सबके साथ होगी
न फिर गम की कोई बात होगी
क्योकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी।”

18- Happy New Year Shayari Wishes in Hindi

“दुआ है की कामयाबी के हर शिखर पे आप का नाम होगा ,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,,
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना हमारी दुआ है,
की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा।”
― नये साल की हार्दिक शुभकामनायें

19- हैप्पी न्यू ईयर कोट्स

“बीते साल को विदा इस कदर करते है,
जो नही किया अब तक वो भी कर गुजरते है,
नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते है,
चलो हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते है।”
― नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनायें!

20- Happy New Year

“इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,
दौलत की ना हो कमी आप हो जाए मालामाल,
मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल।”

21- Happy New Year 2023 Wishes

नए साल में तू फिर से संभल,
गलत काम में न तू करना पहल,
जमाने मे सब कुछ मिलेगा तुझे,
बस देखने की तू अपनी नजरें बदल…!!
नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनायें

22- Happy New Year 2023 Wishes

उदासियाँ दे कर जो सितमगर गुज़र गया,
अब तुम भी बस करो के दिसंबर गुज़र गया…!!
कोई हार गया, कोई जीत गया,
ये साल भी आखिर बीत गया…!!
नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनायें

23- Happy New Year Shayari Wishes in Hindi

नव वर्ष की हर्षित बेला पर,
खुशियां मिलें अपार
यश, कीर्ति, सम्मान मिले,
और बढे सत्कार
शुभ-शुभ रहे हर दिन हर पल,
शुभ-शुभ रहे विचार
उत्साह.बढे चित चेतन में,
निर्मल रहे आचार ||
सफलतायें नित नयी मिले,
बधाई बारम्बार |
मंगलमय हो काज आपके,
सुखी रहे परिवार ||
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें

24- Happy New Year 2023 Wishes Hindi Quotes

साल की है यह आखरी रात
सुबह के नये सूरज के साथ
करनी है एक दिल की बात
क्यूँ ना खुशिया बाँटे साथ-साथ,,
हैप्पी न्यू ईयर 2023

25- New Year Wishes for Family

आरंभ का अंत हो जाना नया साल है
गिनती का नंबर बदल जाना नया साल है
वर्तमान का इतिहास बन जाना नया साल है
उदय होते हुये सूरज का ढल जाना नया साल है
खिल के फूल का डाल से उतर जाना नया साल है
दे के जनम मां का आंचल ममता से भर जाना नया साल है
एक दर्द भूल कर सुख को पेहचान जाना नया साल है

26- New Year Wishes for friends

रंगो का घेरा बनकर आए
नसीबों का डेरा बनकर आए
रब से दुआ है नया साल
आपके जीवन मे खुशियों का सवेरा बनकर आये ।।।
हैप्पी न्यू ईयर 
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें

27- नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें

आलू सड़े-सड़े।
टमाटर सड़े-सड़े
नया साल मुबारक हो आपको
रजाई में पडे पडे????
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें

28- Happy New Year 2023 Wishes Hindi Quotes

हम दुआ करते हैं
कि इस नए साल की हर सुबह आपकी उम्मीद जगाए,
हर दोपहर विश्वास दिलाए,
हर शाम खुशियाँ लाये,
और हर रात सुकून से भरी हो
नया साल मुबारक हो।।

29- नये साल की शायरी

इतिहास गवाह है कि जब भी कोई नया
साल आया है,
साल भर से ज्यादा नहीं
टीक पाया है।।।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें

30- हैप्पी न्यू ईयर शायरी

“चाँद को हो चांदनी मुबारक,
आसमान को हो सितारे मुबारक,
और हमारी तरफ से आपको हो।
यह नया साल मुबारक"।।
हैप्पी न्यू ईयर 2023
Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please disable your Adblock and script blockers to view this page