प्रेरक विचार । Prerak Vichar in hindi

जिंदगी बदल देने वाले महान प्रेरक विचार

जीवन में सफलता पाने के लिए, हमें संघर्ष करना पड़ता है। संघर्ष के दौरान हार नहीं मानना चाहिए, बल्कि इससे सीखना चाहिए ताकि हम अगली बार और बेहतर कर सकें। जीवन में सफलता का रहस्य यही है कि हम न केवल सक्षम हों, बल्कि जीतने तक नहीं हार मानते। इसलिए, हमेशा प्रेरक विचारों का संग्रह करें और उन्हें अपने जीवन में अमल में लाने का प्रयास करें।

Prerak Vichar in hindi – प्रेरक विचार

प्रेरक विचार-1

स्वर्ग का श्रृंगार भले ही विश्राम है, किंतु पृथ्वी का वरदान तो श्रम है ।

प्रेरक विचार-2

अग्नि सोने को परखती है और आपदा बहादुरों को ।

प्रेरक विचार-3

संकट का काल ही मानव आत्मा की कसौटी है ।

प्रेरक विचार-4

कठिनाइयों और हानियों को सहन करने के पश्चात मनुष्य विनीत और बुद्धिमान हो जाता है ।

प्रेरक विचार-5

कमजोर आदमी हर एक काम को असंभव समझता है । लेकिन वीर आदमी असंभव को संभव समझता है ।

प्रेरक विचार-6

सफलता का मूल रहस्य यह है कि आपको अपने विषय की पूरी जानकारी हो जो कि निरंतर अध्ययन से ही प्राप्त होती है ।

प्रेरक विचार-7

आत्मविश्वासी व्यक्ति समुद्र के बीचो-बीच जहाज के नष्ट हो जाने पर भी तैर कर उसे पार कर लेता है ।

प्रेरक विचार-8

वे लोग जो सदैव चिंतित रहते हैं । वह न तो कोई कार्य आरंभ कर सकते हैं । और ना ही सफलता प्राप्त कर सकते हैं ।

प्रेरक विचार-9

प्रत्येक प्राणी के जीवन में केवल एक बार अपने भविष्य की परीक्षा का मौका मिलता है वही भविष्य का निर्माण कर देता है ।

प्रेरक विचार-10

जीतने वालों को कभी हार मानने की आदत नहीं होती। – विनस लोमबार्डी

प्रेरक विचार-11

जो कुछ भी तुम्हारे सपने होते हैं, उन्हें पूरा करने के लिए तुम्हें अपने आप में विश्वास होना चाहिए। – जार्ज लुकास

प्रेरक विचार-12

जीत हासिल करने के लिए दो चीजें आवश्यक होती हैं – सहनशीलता और विश्वास। – विजयांद्र सिंह

प्रेरक विचार-13

जब तुम नहीं जानते कि क्या करना है, तब सबसे बड़ी गलती यह है कि तुम कुछ नहीं करते हो। – टोमी लासोर्डा

प्रेरक विचार-14

आपकी सोच आपके जीवन के निर्माता है। – फ्रैंक अउटलॉ मान

Related posts

One Thought to “प्रेरक विचार । Prerak Vichar in hindi”

  1. आपने जो विचार प्रकट किये है वो सिर्फ़ ९ है लेकिन बहोत प्रेरक है , धन्यवाद |

Leave a Comment