शुभ विचार, Shubh Vichar in hindi

Shubh Vichar in hindi – शुभ विचार
शुभ विचार – 1
जिसकी इंद्रियां उसके वश में है वो किसी से परास्त नहीं हो सकता ।
शुभ विचार – 2
स्वर्ग की प्राप्ति के लिए ईश्वर की सबसे अच्छी प्रार्थना मानव सेवा है ।
शुभ विचार – 3
जो जान गया कि भूल हुई है और उसे ठीक नहीं करता वो एक और भूल कर रहा है ।
शुभ विचार – 4
धनवान को अपने धन का मद रहता है – परन्तु गरीब के झोपड़े में क्रोध और अहंकार के लिए स्थान नहीं रहता ।
शुभ विचार – 5
प्रसन्नता को हम जितना लुटाएंगे उतना ही अधिक वह हमारे पास आएगी ।
शुभ विचार – 6
मिट्टी स्वयं अपना अपमान सह लेती है । पर बदले में फूलों का उपहार दे जाती है ।
शुभ विचार – 7
बुद्धिमान व्यक्ति के सवाल में ही आधा जवाव छिपा होता है ।
शुभ विचार – 8
दानव से लम्बी लड़ाई में लड़ने वाला भी दानव ही बन जाता है ।
शुभ विचार – 9
तुम स्वयं के मालिक बनो यही तुम्हारा लक्ष्य है ।
शुभ विचार – 10
दुर्बल चरित्र का व्यक्ति सरकन्डे के सामान है जो हवा के हर झोके के साथ झुक जाता है ।
शुभ विचार – 11
मुँह तक भरे घड़े से आवाज नहीं निकलती आधा भरा घड़ा ही आवाज करता है ।
शुभ विचार – 12
दूसरों से तुलना किए बिना जीवन यापन करो यही परम संतोष है ।
शुभ विचार – 13
तुम्हे क्या चाहिए जो कुछ चाहिए उसे मुस्कराहट के बल पर प्राप्त करो न कि तलवार के बल से ।
शुभ विचार – 14
बृक्ष की शाखाये अलग अलग होती है । परन्तु मूल पेड़ एक ही होता है ।
शुभ विचार – 15
मर्यादा की रक्षा करना धर्म है पर उसके नाम पर लोगो को डराना धमकाना अधर्म है ।
Very very thanks