Top 4 Instant Personal loan app in India without salary slip in hindi

Top 4 Instant Personal loan app in India without salary slip in hindi

Top 4 Instant Personal loan app in India without salary slip in hindi भारत में अच्छा ऑनलाइन इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन बिना सैलरी स्लिप के

दोस्तों आजकल एमरजेंसी के टाइम पर लोगों को पैसों की बहुत ज्यादा जरूरत होती है। अगर आपको बड़ी रकम चाहिए 5 लाख, 10 लाख या फिर इससे ऊपर, तब तो आप बैंक के पास जा सकते हो और वहाँ से पर्सनल लोन ले सकते हो। लेकिन अगर आपके पास सैलेरी स्लिप नहीं है,आप सैलरी वाले नहीं हो तो, आपको बैंक लोन नहीं देगी। आपको अगर छोटी रकम चाहिए जैसे 3000, ५०००, 10000 ,15000, २००००, २५००० अगर आप को कोई मेडिकल इमर्जेन्सी है, या फिर आप एक स्टूडेंट हो या आप अभी कहीं पर काम नहीं करते हो, आपकी रेगुलरली इनकम नहीं है तब आप क्या करोगे।

आज हम आपको 4 ऐसी एप्लीकेशन्स के बारे में बताते है। जहां से 5 मिनिट के अंदर ही घर बैठे आपके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो जायेंगें यानि आपको लोन मिल जायेगा।

जब भी आप पहली बार किसी एप्लीकेशन्स से लोन लेते है तो, आपको लिमिट कम मिलती है। क्योकि आप जब बैंक जाते हो पर्सनल लोन के लिए तो वो आपको फिजिकली वेरिफाई करते है। लेकिन इन सारी एप्लीकेशंस में सब कुछ कंप्यूटराइज्ड है। सारी चीजें यहां पर मशीन के द्वारा होती है। तो फिजिकली आपके बारे में कुछ भी पता नहीं होता है, इसलिए वो लिमिट कम सेट करते है। जब आप लोन repay कर देते हो तो ये लिमिट बढ़ती रहती है। क्यों कि उनका आप पर ट्रस्ट बढ़ जाता है।

1) Money view loan (मनी व्यू लोन)

जब आप विजिट करोगे आप प्ले स्टोर में जाईये money view टाइप कीजिये, वहाँ पर इंस्टेंट पर्सनल लोन नाम की एक एप्लीकेशन आ जायेगी उस एप्लीकेशन को आप डाऊनलोड कर लीजिये अपना नंबर दीजिये, जो नंबर बैंक अकाउंट के साथ जुड़ा हुआ है, वो नंबर देने के बाद आपको कुछ डिटेल्स देनी होगी, जैसे आधार कार्ड हो या पेनकार्ड डिटेल हो, अपनी सेल्फी देनी होगी, फोटो देनी होगी वहां पर। सब कुछ कम्प्लीट करने के बाद (ये टोटल ५ मिनिट की प्रक्रिया है ) आपकी एप्लीकशन ५ मिनिट में ही वेरीफाई हो जायेगी।

अगर आप स्टूडेंट हो, सेल्फ एम्प्लॉयड (Self Employed) हो, नॉर्मली अगर पिछले तीन महीने में आपके बैंक अकाउंट से कुछ ट्रांजिक्शंस (Transaction) हुए है तो आपकी एप्लीकेशन एक्सेप्ट (Accept) हो जाएगी। एक्सेप्ट होने के बाद २४ घंटे के अंदर आपके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर होगें। Money view एप्लीकेशन दोस्तों २४ घंटे का टाइम लेता है। बाकी एप्लीकेशन में बहुत जल्दी ही पैसे ट्रांसफर हो जाते है।

2) Kreditbee application (क्रेडिट बी एप्लीकेशन)

इस एप्लीकेशन की खास बात ये है कि, इसमें सिर्फ ५ मिनिट लगते है और आपके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो जायेंगे। घर में आप बैठें हो अगर आपके पास आधार कार्ड है, पेन कार्ड है आप सिर्फ फोटो खिचिये उसके बाद पांच मिनिट में ही आपके बैंक अकाउंट में पैसे आ जायेंगे। और इसमें प्रोसेसिंग फीस भी उतनी नहीं लगती है। इसमें टाइमिंग 2 महीने का है। अगर आप 8000 का लोन लेते है तो, पहली बार जब आप पे करोगे तब 4100 रुपये, फिर आप दूसरी बार पे करोगे तब भी वही 4100 रुपये, इसमें आपको 1000 रुपये एक्स्ट्रा पेय करना होगा। ये सारी एप्लीकेशन NBFC के द्वारा रजिस्टर्ड है। इसलिए ध्यान रखिये और अच्छी तरिके से आप इन एप्लीकेशन का स्तेमाल करिये।

3)Kissht application (क़िस्त एप्लीकेशन)

इस एप्लीकेशन में जो दिक्क्त है वो ये है कि आपको पैसे वापस करने है 15 दिन के अंदर ही अंदर। for example- मेने लोन लिया है 4000 रूपये का मेरे अकाउंट में जो पैसे ट्रांसफर हुए है वो है लगभग 3300 के आस-पास बाकी के 700 रूपये प्रोसेसिंग फ़ीस में चले गए और GST में चले गए है। अब मुझे पैसे वापस करने है 15 दिन के अंदर ही अंदर, अगर आप पहली बार लोन ले रहे हो तो। उसके बाद इसकी लिमिट बढ़ेगी, टाइम भी बढ़ेगा। पहली बार आपको 15 दिन के अंदर ही आपको पैसे देने होते है।

4)CashBean application (केशबिन एप्लीकेशन)

केशबिन एप्लीकेशन में दिक्क्त ये है की इसमें प्रोसेसिंग फीस बहुत ही ज्यादा है और टाइम पीरियड बहुत ही कम है। जब आप लोन लोगे आपको वहां पर 62 days का टाइम मिलता है। मेने लोन लिया है 6000 रूपये का लेकिन जब मुझे वापस करने है तो मुझे टोटल 7600 Somthing वापस करने है। इसमें Repayment टाइम लिखा हुआ होता है 62 Days लेकिन इसमें दो इंस्टॉलमेंट्स होते है पहली इन्स्टालमेन्ट 15 दिन के अंदर ही अंदर आपको देनी है। और उस इन्स्टालमेन्ट में 80% या 90% Total Ammount का देना होता है।

जैसे मेने जो लोन लिया है वो है 7600 समथिंग लेकिन अब वापस मुझे करने है 7600 उसमे मुझे 6500 रुपये 15 दिन के अंदर ही पे करने है। ये थोड़ी सी नाइंसाफी हो जाती है। बाक़ी पैसे यानि 1000 रूपये आप 62 Days के अंदर दे सकते है। तो इसमें Interest रेट ज्यादा है और टाइम कम मिलता है।

इसलिए आप ध्यान रखें जब भी आप लोन लेने जाते हो, तो सच में आप उस टाइम तक पैसे रीपेमेंट कर सकते हो या नहीं। अगर आप सही समय पर पैसे वापस कर दोगे तो आपकी क्रेडिट लिमिट भी बढ़ जाएगी और आपका क्रेडिट स्कोर बढ़ जायेगा। क्रेडट स्कोर बढ़ने से दोस्तों क्या होगा Banks आपको recognizes करती है की आप सही समय पर पैसे वापस करते हो या नहीं। इससे आसनी से पर्सनल लोन आपको मिल सकता है, आपकी लिमिट बढ़ सकती है।

Related posts

Leave a Comment